March 25, 2023

Top1 India News

No. 1 News Portal of India

दिशा की बैठक में योजनाओं की हुई समीक्षा

1 min read

रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन देवरिया

जनहित के कार्याे में प्राथमिकता बरतने की, की गयी अपेक्षा

अधिकारी व जनप्रतिनिधि एक दूसरे के पूरक, जनपद के विकास में समन्वय के साथ निभाये अपनी भूमिका-सलेमपुर सांसद

दिशा समिति द्वारा दिए गए निर्देशों का अनुपालन समयबद्धता एवं गुणवत्ता के साथ करायें सुनिश्चित-सदर सांसद

   देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले मे सांसद सलेमपुर रविन्दर कुशवाहा की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति(दिशा) की बैठक विकास भवन स्थित गांधी सभागार में हुई। बैठक में जनपद के विकास पर व्यापक विचार विमर्श किया गया।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे सांसद सलेमपुर ने समिति के महत्व पर व्यापक प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि दिशा कमेटी की माध्यम से जनपद में हो रहे विकास कार्यो की समुचित निगरानी की जाती है। समिति की बैठक में लिए गए निर्णयों का अनुपालन सुनिश्चित किया जाये, जिससे इसकी प्रासंगिकता बनी रहे। उन्होंने कहा कि जन प्रतिनिधि एवं अधिकारी एक दूसरे के विरोधी नही, बल्कि पूरक हैं। दोनो को मिल कर जनहित में कार्य करना चाहिये। सांसद सदर डा रमापति राम त्रिपाठी ने कहा कि दिशा समिति का लक्ष्य विधायिका एवं कार्यपालिका में समन्वय स्थापित कर केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं को वास्तविक स्वरुप देना है। दिशा समिति द्वारा दिए गए निर्देशों का अनुपालन समयबद्धता एवं गुणवत्ता के साथ सुनिश्चित किया जाये, जिससे बैठक की प्रमाणिकता में वृद्धि होगी। ग्राम्य विकास राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने सलेमपुर तहसील से जुडे विभिन्न मुद्दो की ओर ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा कि सलेमपुर विधानसभा में जल निगम द्वारा बनायी गयी पानी की टंकियों की सूची उपलब्ध करायी जाये। विधायक बरहज दीपक मिश्रा शाका ने करुअना-मगहरा मार्ग की मरम्मत का मुद्दा उठाया, जिस पर समिति के अध्यक्ष ने लोक निर्माण विभाग को 30 अप्रैल तक प्रत्येक दशा में मार्ग की मरम्मत करने का निर्देश दिया। विधायक रुद्रपुर जय प्रकाश निषाद ने 2008 से 2011 के मध्य निर्मित काशीराम आवास योजना के तहत रिक्त आवासों की सूची मांगी। उन्होंने कहा कि भैसही, रुद्रपुर सहित विभिन्न स्थानों पर काशीराम आवास योजना के तहत बने घरों का कोई उपयोग नही हो रहा है, इससे स्पष्ट हो रहा है कि परियोजना में धन का व्यापक अपव्यय किया गया है।
विधायक सदर शलभ मणि त्रिपाठी ने मेडिकल कालेज एवं सरकारी चिकित्सालयों में सक्रिय दलालों के विरुद्ध अभियान चलाने की मांग की। उन्होंने कहा कि मेडिकल कालेज सहित विभिन्न सीएचसी में दलालो का एक वर्ग सक्रिय है, जो गरीब मरीजों को निजी अस्पतालों में भेजने के लिए मजबूर करता है। विधायक भाटपाररानी सभा कुंवर ने विद्युत विभाग के रिवैम्प योजना के अन्तर्गत जर्जर विद्युत तारों को बदलने की मांग की।
दिशा समिति की बैठक में माननीय जनप्रतिनिधियों ने जनपद की प्रमुख जर्जर सडकों के विषय में जानकारी मांगी। उन्होने कहा कि जिन सडकों का जीर्णोद्धार हो चुका है, उनका लोकार्पण कराया जाये। इस दौरान केन्द्र व राज्य सरकार की प्राथमिकता से जुडे योजनाओं की गहन समीक्षा की गयी। जनप्रतिनिधियों द्वारा जन सुविधाओं से जुडे अनेक सुझाव व समस्याओं को भी रखा गया, जिसके समाधान के निर्देश समिति द्वारा अधिकारियों को दी गयी।
जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा लाये गये समस्याओं व शिकायतों का निस्तारण कराया जायेगा। सकारात्मक सुझावों पर तुरंत कार्य किया जायेगा। अधिकारी टीम वर्क से कार्य कर जनपद को विकास में सर्वश्रेष्ठ बनाये रखने के लिए कार्य करेगें। सभी अधिकारी पूरे मनोयोग से कार्य कर जनपद के सर्वाग्रीण विकास के लिए सक्रिय रहेगें। जहां कही भी कोई दिक्कत आयेगी, उसमें जनप्रतिनिधि गण का भी सहयोग लिया जायेगा। उन्होने अधिकारियों को बैठक में आये सुझाओं का अनुपालन किये जाने का निर्देश दिया।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार, एमएलसी प्रतिनिधि राजू मणि, अंगद तिवारी, सीएमओ डॉ राजेश झा, डीएफओ जगदीश आर, जिला विकास अधिकारी रवि शंकर राय, उप निदेशक कृषि विकेश कुमार पटेल, डीपीआरओ अविनाश कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी कृष्णकान्त राय, अधिशासी अभियंता पीडब्लूडी ए के सिंह, डीआईओएस विनोद राय अन्य अधिकारी गण, क्षेत्र पंचायत प्रमुख/प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे।
*दिलीप भारती की रिपोर्ट*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Copyright ©2022-2023 Top1 India News | Newsphere by AF themes.
Translate »