अपशिष्ट प्रबंधन के लिए जनभागीदारी आवश्यक: डीएम
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन देवरिया
जिलाधिकारी ने घाँटी में किया ओडीएफ प्लस अंतर्गत निर्माणाधीन ‘रिसोर्स रिकवरी सेंटर’ का निरीक्षण
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले मे जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह एवं पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने भटनी ब्लॉक के घाँटी ग्राम पंचायत में ओडीएफ प्लस के अंतर्गत 44 लाख रुपये की लागत से निर्माणधीन ‘रिसोर्स रिकवरी सेंटर’ का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने ग्रामीणों में कूड़ा संग्रहण के संबन्ध में जागरूक करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण गीले कूड़े एवं सूखे कूड़े का अलग-अलग संग्रहण करेंगे तो ठोस अपशिष्ट प्रबंधन एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन प्रभावी तरीके से किया जा सकता है।
डीपीआरओ अविनाश कुमार ने जिलाधिकारी को परियोजना के संबंध में विस्तृत जानकारी दी उन्होंने बताया कि राजस्व ग्राम कुल 722 घर चिन्हित किए गए हैं। इन घरों से निकलने वाले कूड़े का संग्रहण कूड़ा गाड़ी के माध्यम से घर घर जाकर किया जाएगा। इसके पश्चात उसे रिसोर्स रिकवरी सेंटर पर लाया जाएगा जहां लिक्विड अपशिष्ट को खाद बनाने में तथा ठोस अपशिष्ट (जैसे प्लास्टिक बोतल, टिन की केन इत्यादि) को रिसाइक्लिंग के लिए अंयत्र भेजा जाएगा। इस योजना के अंतर्गत 5000 से अधिक आबादी एवं इससे सटे हुए राजस्व ग्रामों में सामुदायिक एवं व्यक्तिगत स्तर पर खाद गड्ढे, कचरा पात्र, प्लास्टिक बैंक, कूड़ा वाहन एवं ठोस अपशिष्ट संग्रहण केंद्र का निर्माण कराया जाना है। इसी प्रकार तरल अपशिष्ट प्रबंधन हेतु सामुदायिक एवं व्यक्तिगत सोख्ता गड्ढे का निर्माण, यू-टाइप नाली, नालियों पर सिल्ट कैचर एवं फिल्टर चेंबर का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है।जनपद में ऐसे 48 रिसोर्स रिकवरी सेंटर बनाया जाना प्रस्तावित है। जिलाधिकारी ने डीपीआरओ को इस योजना के संबंध में जन जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को ओडीएफ प्लस के अन्तर्गरत बन रही इस परियोजना से जोड़ा जाए और उन्हें इसके महत्व से अवगत कराया जाए। परियोजना की सफलता जनता की भागीदारी एवं उपयोगिता पर निर्भर करेगी।