सीडीओ ने विकास खण्ड-बैतालपुर के अन्तर्गत ग्राम पंचायत सिरजम देई में आयोजित ग्राम चौपाल में किया प्रतिभाग
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन देवरिया
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले मे खण्ड-बैतालपुर के अन्तर्गत ग्राम पंचायत सिरजम देई में आयोजित ग्राम चौपाल (गाँव की समस्या, गाँव के समाधान) में मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार द्वारा प्रतिभाग किया गया। चौपाल के समय खण्ड विकास अधिकारी, बैतालपुर, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी (मनरेगा), ग्राम सचिव, पंचायत सहायक, लेखपाल, पशु चिकित्साधिकारी, ए०एन०एम० ग्राम प्रधान एवं ग्रामवासी उपस्थित थे। मेवाती देवी आशा कार्यकत्री अनुपस्थित थी।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा ग्राम चौपाल आयोजन के बारे में जानकारी दी गयी उपस्थित ए०एन०एम० सुनिता देवी द्वारा आयुष्मान कार्ड के जानकारी दी गयी कि ग्राम पंचायत में कुल 300 कार्डधारक है जिसमें से 260 का आयुष्मान कार्ड बना दिया गया है शेष 40 अवशेष है। उपस्थित पंचायत सहायक अतुल विश्वकर्मा द्वारा अवगत कराया गया कि कुल 390 आयुष्मान कार्डधारक है जिसमें से 260 बना दिया गया है शेष 130 है जिसमे से कार्डधारक दूसरे शहरों में रहते है एवं ऐसे कार्ड धारक है जो इस ग्राम पंचायत के नहीं है। होली के त्योहारों में भी कुछ ही कार्ड धारक आयें थे जिसका कार्ड बना दिया गया है। मुख्य चिकित्साधिकारी, देवरिया से अपेक्षा है कि सुनिता देवी, ए०एन०एम० ग्राम पंचायत सिरजम देई को आयुष्मान कार्ड की जानकारी नहीं होने तथा कार्य के विभाग कार्य के प्रतिलापरवाही के सम्बन्ध में दण्डात्मक कार्यवाही करते हुए अवगत कराये तथा श्रीमती मेवती देवी, आशा कार्यकर्ती की अनुपस्थित तथा कार्य के प्रतिलापरवाही के सम्बन्ध में संविदा समाप्ती की कार्यवाही करते हुए अवगत करायें।
उपस्थित ग्राम सचिव एवं पंचायत सहायक को निर्देशित किया गया कि छूटे हुए लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु ग्राम पंचायत में डुग्गी मियादी कराये तथा शेष लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनवाना सुनिश्चित करें। प्राथमिक विद्यालय सिरजम देवी में कायाकल्प के अन्तर्ग बनाये गये दिव्यांग शौचालय एवं बालक यूरिन का स्थलीय निरीक्षण किया गया। इस विद्यालय पर तीन अध्यापिका कार्यरत है। दिव्यांग शौचालय हेतु बनाये गये रैम्प ठीक से नहीं बनाये गये थे।दिव्यांग शौचालय के छत की ढलाई अच्छी तरह से नहीं होने के कारण छत एक तरफ ढलान प्रतीत हो रहा था। जिससे बरसात के मौसम में छत पर पानी एकतृत होकर छत को खराब कर सकता है।
उपस्थित ग्राम सचिव को निर्देशित किया गया कि दिव्यांग शौचालय के छत एवं रैम्प को ठीक कराये। उपरोक्त दृष्य से स्पष्ट होता है कि दिव्यांग शौचालय बनाते समय ग्राम सचिव श्री रत्नेश द्विवेदी की लापरवाही परिलक्षित होती है। खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि ग्राम सचिव के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही करते हुए 02 दिन के अन्दर अवगत करायें। प्रा०वि० में बनाये गये बालक यूरिन की साफ-सफाई नहीं पायी गयी। जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया गया कि कार्यरत सफाईकर्मी का आज का वेतन वाधित करते हुए दण्डात्मक कार्यवाही कर 02 दिवस के अन्दर अवगत कराये। बालक यूरिन एवं गर्ल यूनिक के बाहर सोख्ता का ढक्कन लगया गया था जो काफी ऊंचा है खण्ड विकास अधिकारी एवं ग्राम सचिव को निर्देशित किया गया कि मिट्टी गिराकर इसको समतल बना कर अवगत कराये।
प्राथमिक विद्यालय सिरजम देई के कक्षा में लगाये गये खिड़की की दरवाजे टूटे पाये गये। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, देवरिया को निर्देशित किया गया कि 02 दिन के अन्दर टूटे हुए खिडकी के दरवाजे को हटाकर नये खिडकी के दरवाजे लगाते हुए अवगत कराये।