योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों तक पहुचे-पण्डित गिरीश तिवारी
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन देवरिया
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले के लार विकास खण्ड पर क्षेत्र पंचायत की वार्षिक बैठक का आयोजन ब्लॉक सभागार में किया गया।जिसमें विकास कार्यों से सम्बंधित कई प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई। इस दौरान ब्लॉक प्रमुख अनुभा सिंह ने सरकार की विभिन्न योजनाओं को सही ढंग से लागू करने पर जोर दिया। इस पंचायत समिति की बैठक में क्षेत्र के प्रधान और बीडीसी सदस्यों ने भाग लिया। बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष पंडित गिरीश चन्द्र तिवारी ने कहा कि योजनाओ का लाभ जरूरत मंद लोगों तक पहुंचे इसके लिए सभी को मिलकर प्रयास होंगे।
सबके प्रयास से ही विकास कार्य सम्भव है।
आज सरकार सभी को समान रूप से लाभ दे रही है।
लाभार्थियों को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिले इसके लिए हमे प्रतिबद्ध होना पड़ेगा।
ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अमित सिंह बबलू ने कहा कि इस वित्तीय वर्ष में क्षेत्र पंचायत से ऐतिहासिक कार्य होंगे। लार ब्लॉक के सभी क्षेत्र पंचायत सदस्य एवम ग्राम प्रधान एकजुट होकर विकास की गाथा लिखेंगे।
उक्त अवसर पर आसनारायन सिंह,दीनानाथ प्रजापति, ओमप्रकाश सिंह,डॉ0 बीबी सिंह,विमल पाल,भोला सिंह,अभय सिंह,अखिलेश दूबे, घनश्याम गुप्ता,मंजीत सिंह,अली अकबर,शुभम साहनी,अंशु सिंह आदि मौजूद रहे।