मोदी सरकार के कार्यो से घबरा गया है विपक्ष-अंतर्यामी
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन देवरिया
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले मे भारतीय जनता पार्टी रामपुर कारखाना मण्डल द्वारा राजगद्दी वार्ड में महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुये जिलाध्यक्ष भाजपा अन्तर्यामी सिंह ने कहा कि मोदी सरकार के कार्यो से विपक्ष घबरा गया है,इसलिये जब देश के राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार एक जनजाति समुदाय की महिला को एनडीए ने अपना प्रत्याशी चुना तो विपक्ष विरोध करने लगा।जिसे संसद में महामहिम के अभिभाषण के दौरान भी विपक्ष ने जारी रखा।विपक्ष का आदिवासी समाज से आने वाली देश की राष्ट्रपति,एक महिला के प्रति ऐसा व्यवहार निन्दनीय है।कांग्रेस के शोर मचाने के बाद भी महामहिम में सदन में अपना अभिभाषण पढ़ा और बताया कि आज देश प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में कैसे आगे बढ़ रहा है।
मण्डल अध्यक्ष दीपक जायसवाल ने संगोष्ठी की अध्यक्षता तथा मण्डल उपाध्यक्ष सतीश राव ने संचालन किया।
संगोष्ठी में प्रमुख रूप से मीडिया प्रभारी भाजपा अम्बिकेश पाण्डेय,बृजेन्द्र कुशवाहा,अजय वर्मा,समशुद्दीन अहमद,मोनू मद्धेशिया,पुरुषोत्तम पाण्डेय,जीतेश पाण्डेय,अभिनंदन सिंह,मीरा देवी,बेबी शेख,सतीश वर्मा,दिलीप गुप्ता,इफ्तिखार अली कुरैशी,नीरज सैनी,संतोष चौहान,राजकिशोर यादव,रामनारायण गुप्ता,देवता मद्धेशिया,श्रीराम चौहान आदि रहें।