अतीक-मुख्तार भी जल्द मारे जाएंगे या होगी अनहोनी — विधायक सुरेंद्र चौरसिया
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन देवरिया
प्रयागराज हत्याकांड पर बीजेपी विधायक का बड़ा बयान
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले मे यूपी में योगी सरकार प्रदेश के दुर्दांत माफियाओं पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसके कारण पूर्वांचल से माफिया अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी समेत उनके करीबियों पर लगातार बुलडोजर से घर गिराने और संपत्ति सीज करने की कार्रवाई चल रही है। इसी बीच देवरिया के रामपुर कारखाना विधानसभा से भाजपा विधायक सुरेंद्र चौरसिया का बड़ा बयान सामने आया है। जहां उन्होंने कहा कि माफिया अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी जैसे अपराधी भी जल्द ही मारे जाएंगे या उनके साथ कोई अनहोनी हो सकती है। बीजेपी विधायक ने बयान देते हुए कहा कि सूबे में बड़े से बड़े माफिया या तो दूसरे प्रदेशों में भाग गए है या मार दिए गए है। उन्होंने कहा कि दरअसल, प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड में दो अपराधी मार दिए जा चुके है। बाकी बचे अपराधियों पर हमारी सरकार की सख्त निगरानी है। ऐसे में यूपी पुलिस उनको छोड़ेगी नहीं। विधायक का कहना है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का सख्त रुख है कि एक भी अपराधी उत्तर प्रदेश में बचना नहीं चाहिए।
बता दें कि, प्रयागराज जिले में उमेश पाल हत्याकांड की चर्चा पूरे देश और प्रदेश में बनी हुई। इस हत्याकांड में माफिया अतीक अहमद और उसके परिवार के सदस्यों, और उसके गुर्गों का नाम सामने आया है। यह सूबे की बड़ी घटना मानी जा रही है। वहीं,विधायक ने कहा कि इस हत्याकांड पर सीएम योगी ने सदन में कहा था कि इसमें जो भी अपराधी होगा उसको मिट्टी में मिला दिया जायेगा। गौरतलब है कि, सीएम के बयान देने के बाद प्रदेश में आए दिन बीजेपी के विधायक और सांसदों के बयान सामने आ रहे हैं। गौरतलब है कि देवरिया के रामपुर कारख़ाना विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के विधायक सुरेंद्र चौरसिया से जब इस हत्याकांड के बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा कि कि यूपी में योगी आदित्यनाथ की सरकार है। बड़े से बड़े माफिया या तो दूसरे प्रदेशों में शरण लिए हैं या मार दिए गए हैं।
वहीं, विधायक ने बताया कि यूपी पुलिस ने प्रयागराज में दो अपराधियों को मार दिया है। साथ ही सीएम का आदेश है कि इस घटना में शामिल एक भी अपराधी बचने नहीं चाहिए। साथ ही विधायक ने कहा कि अतीक और मुख्तार अंसारी जैसे अपराधी भी जल्द ही मारे दिये जाएंगे। जिससे उनको सबक सीखने को मिलेगा और उत्तर प्रदेश में अमन चैन कायम होगा। इसके साथ ही बीजेपी विधायक ने अपराधियों को संदेश देते हुए कहा कि यूपी पुलिस अपराधियों से निपटने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है। वहीं, उमेश पाल हत्याकांड में अपराधियों की सजा के सवाल पर कहा कि जिस तरह से हमारी पुलिस एक-एक को गोली मार रही है। ऐसे और भी अपराधियों को गोली मार देनी चाहिए। क्योंकि आने वाले भविष्य में भी कोई अपराधी ऐसी घटना करने से बचें।