हाई वोल्टेज तार हटाने की क्षेत्रीय विधायक से कार्यकर्ताओं ने कि मांग
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन देवरिया
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले मे रूद्रपुर नगर के लाला टोली वार्ड में मुहल्ले के बीच से होकर जा रही 33 हजार केवी ए की सप्लाई वार्ड के निवासियो के लिए मुसीबत का सबब बना है | सप्लाई के दौरान कई बार घटनाये भी घट चुकी है | स्थानीय भाजपा नेताओ द्वारा कई बार इसकी शिकायत भी की जा चुकी है। कार्यकर्ताओ ने सोमवार को क्षेत्रीय विधायक जय प्रकाश निषाद को पत्र शिकायत किया गया जिसपर बिधायक द्वारा लिखित रूप से आबादी के बीच से हाईटेंशन तार को हटवाने का आदेश दिया गया है। श्री निषाद ने कार्यकर्ताओ ने कहा है कि जनता की समस्या का शीघ्र निस्तारण करवाना मेरी प्राथमिकता है। पत्रक देने वालो में भाजपा नेता राजीव गुप्ता, जीतेन्द्र गुप्ता, रमेश गुप्ता, श्रीकांत गुप्ता, गोपाल गुप्ता, टुन्नी चौरसिया, अदि लोग मौजूद रहे