Top1 India News

No. 1 News Portal of India

बिना लाइसेंस के जिले मे चल रहे हैं अनेक हॉस्पिटल व पैथलाँजी

1 min read

रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन देवरिया

फर्जी डिग्री लेकर झोला छाप डॉक्टर कर रहे मरीजो का इलाज

        देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले मे जिला मुख्यालय सहित जिले के अनेक शहरों और कस्बों में बिना लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन के अनेक अस्पताल संचालित हो रहे हैं,जिसकी वजह से आये दिन लोगी की सही इलाज ना मिल पाने की वजह से लगातार मौत हो रही लेकिन इन पर नकेल कसने के बजाय जिम्मेदार इनसे मिलकर आम जनता को मौत के मुंह में धकेल रहे हैं। इन अस्पतालों में इलाज के नाम पर मरीजों का खूब जमकर आर्थिक शोषण किया जा रहा है। एक मोटी रकम मरीजों से ऐंठने के बाद इन्हें दूसरे बड़े अस्पतालों में रेफर कर दिया जाता है, कुछ तो इलाज के दौरान ही दम तोड़ देते हैं। यही नहीं बकायदा जांच के लिए इन अस्पतालों की मिलीभगत से पैथलोजी भी संचालित हो रही हैं जहां जांच के लिए मरीजों को भेजा जाता है और उनसे और जांच के नाम पर धन उगाही की जा रही है।
जिला मुख्यालय से लेकर जिले के अनेक तहसील मुख्यालय सहित अन्य कई कस्बों और बाजारों में इन अस्पतालों के एजेंट भी काम कर रहे हैं जो मरीजों को बहला फुसलाकर अपने चंगुल में ले अच्छे इलाज के नाम पर ठगी का काम कर रहे हैं। लेकिन शासन प्रशासन के लोग आखिर चुप्पी क्यों साधे हुए हैं समझ से परे लगता है।
सरकार एक तरफ बेहतर इलाज के चाहें जितने भी दावे करते फिरे लेकिन हकीकत कुछ और ही है। सरकारी अस्पतालों में सुविधाएं बढ़ा देने से हर जिले में मेडिकल कालेज खोलने की घोषणा भले ही सरकार करती फिरे लेकिन जब तक इन फर्जी और गैर कानूनी ढंग से संचालित हो रहे अस्पतालों और पैथलोजियो पर नकेल नही कसती तब तक ये झोला छाप डॉक्टर फर्जी डिग्री के सहारे लोगों को बिना मौत काल के गाल में भेजते रहेंगे गरीबों और निःसहय लोगों को मुफ्त चिकित्सा की घोषणा करने मात्र से इनका इलाज संभव नहीं है जब तक कि इस पर कोई ठोस कदम नहीं
उठाती सरकार ।
ये फर्जी डिग्री धारक चिकित्सक दूर दराज से आने वाले मरीजों का खून चूसने का काम कर रहे हैं। इनके एजेंट अस्पताल परिसर सहित अन्य मुख्य जगहों पर खड़े होकर बेबस और लाचार इन लोगों को अपनी चंगुल में फंसाकर इनके पास इलाज के लिए ले जाते हैं जहां से इन्हे पारिश्रमिक देकर इन गरीब मरीजों का शोषण जी भर के करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright ©2022-2023 Top1 India News | Newsphere by AF themes.
Translate »