नाले पर बना सड़क पर टूटा पुलिया दें रहा मौत को दावत
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन देवरिया
आए दिन सड़कों पर हो रहे मार्ग दुर्घटनाओं से कोई सबक नहीं ले रहा
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले मे आए दिन सड़कों पर हो रहे मार्ग दुर्घटनाओं से कोई सबक नहीं ले रहा लोक निर्माण विभाग सलेमपुर/देवरिया उक्त के संदर्भ में हालिया उदाहरण है तस्वीर में दिख रहा नाले पर बना सड़क पर टूटा पुलिया । जोकि सलेमपुर मैरवा मुख्य मार्ग पर। सलेमपुर से मैरवा जाते समय मझौली राज स्थित बाइ पटरी पर मौजूद पेट्रोल पंप के बगल में विगत एक वर्षों से प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक टूटी है। इस राह से गुजरने वाले दो राज्यों के रहीयों के जान को जोखिम में डाल निरंतर मौत को दावत दे रहा है । अक्सर रात विरात यात्री यहां पर चोटिल होते रहते हैं किंतु फिर भी लोक निर्माण विभाग प्रशासन देवरिया। मुख्यमंत्री महोदय के सड़कों के गड्ढा मुक्त करने के अभियान को पलीता लगाते हुए इस सड़क पर चलने वाले यूपी बिहार के यात्रियों को जान जोखिम में डालने को मजबूर कर रहे हैं । जबकि इसी सड़क से स्थानीय सांसद विधायक निरंतर फर्राटा भरते हुए जनता एवं जन कार्यक्रमों में आते जाते हैं। किंतु इस जानलेवा सड़क के ऊपर छोटी पुलिया को दुरुस्त करने/कराने अथवा संबंधित विभाग को निर्देशित करने का जोखिम नहीं उठा पाते हैं जिससे आमजन का जनजीवन खतरे में बना रहता है।