अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जनपद इकाई द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन हुआ सम्पन्न
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन देवरिया
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले के रुद्रपुर मे रविवार को सूबेदार सुभाष चंद्र प्रजापति के आवास पर अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जनपद इकाई द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर वेटरन सैनिकों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर फूलों की होली खेलकर होली का जश्न मनाया।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कर्नल अरुण प्रकाश पांडे ने सभी सैनिक भाइयों के समस्याओं को सुना तथा उसका ससमय निदान कराने हेतु उचित फोरम पर बात रखने को कहा।
कार्यक्रम के अध्यक्ष कैप्टन मदन यादव ने बैठक में होली मिलन के साथ एक दूसरे को अबीर गुलाल लगा कर बधाई दिया। बैठक में सैनिकों से जुड़ी वेलफेयर और समस्याओं पर चर्चा हुई। संचालन प्रभाकर मणि त्रिपाठी ने किया। उक्त अवसर पर भागीरथी गुप्ता, राम गति यादव, डॉक्टर दिनेश मिश्रा, संतोष सिंह, रामेश्वर जायसवाल, सूबेदार मेजर बसंत प्रसाद, सूबेदार मेजर बीसी मिश्रा, सूबेदार आर एस यादव, राजकुमार, अवर अभियंता जेपी प्रजापति, हवलदार शिवलाल, अरुण कुमार प्रजापति आदि उपस्थित रहे।