मोदी सरकार में गरीबों के पेट से पैदा हो रहे राजा-जयप्रकाश
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन देवरिया
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले मे प्रधानमंत्री मोदी के कार्यो का केन्द्र बिन्दु हमेशा गरीब रहता है।इसलिये मोदी सरकार की योजनाएं गरीबों के हित की आती है।जिसका प्रत्यक्ष प्रमाण आयुष्मान योजना,मुफ्त राशन,जनधन योजना,उज्जवला योजना,स्वनिधि योजना,किसान सम्मान निधि जैसी अनेक योजनाएं है।
उक्त बातें पूर्व राज्य मंत्री,विधायक जयप्रकाश निषाद ने भाजपा पकड़ी मण्डल द्वारा तिवई शक्ति केन्द्र के माता परम सुन्दरी देवी मन्दिर प्रांगण में महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के अभिभाषण पर आयोजित संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुये कही।उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में राजा अब राजा के पेट से नही बल्कि गरीब के पेट से राजा पैदा होता है।जिसका उदाहरण है कि समाज के सबसे निचले तबके अनुसूचित जनजाति के एक गरीब परिवार की द्रोपदी मुर्मू को देश का राष्ट्रपति बनाया है।प्रधानमंत्री मोदी ने पिछड़े वर्ग के फागु चौहान तथा अनुसूचित वर्ग के लक्ष्मण आचार्य जो गरीब परिवार से आते है उनको राज्यपाल बनाने का काम किया है।आज मोदी सरकार में पदम् पुरस्कार बड़े आदमियों तक नही रहा बल्कि आम लोगो तक पहुच गया।मोदी सरकार के इन्हें कामों से जिससे देश एक नयी दिशा में जा रहा है,उन्ही सब कामों को महामहिम ने अपने अभिभाषण में जिक्र किया।
इस दौरान अम्बिकेश पाण्डेय,ऋषि सिंह,सिद्धिविनायक गोंड़,करमवीर सिंह सोलंकी,गौतम जायसवाल,परशुराम निषाद,राजेन्द्र प्रजापति,शैलेश मद्धेशिया,बसन्त निषाद,सदानन्द,शैलेश आदि रहें।