भाजपा सरकार में पुलिसकर्मियों को मिल रही बेहतर सुविधा-शलभ
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन देवरिया
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले मे सदर विधायक डॉ. शलभमणि त्रिपाठी ने गौरीबाजार थाना परिसर में रूपया 161.61 लाख की लागत से 32 आरक्षियों के बैरक जिसमे 8 महिला व 24 पुरुष तथा विवेचना कक्ष के साथ -साथ देवरिया कोतवाली परिसर में 183.79 लाख की लागत से 32 पुरुष आरक्षियों के तथा महिला थाना में 117.10 लाख की लागत से 16 महिला आरक्षियों के बैरक व विवेचना कक्ष का विधि विधान से पूजा पाठ करके शिलान्यास किया।
इस दौरान सदर विधायक डॉ. शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की योगी आदित्यनाथ की सरकार सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के मूल मंत्र पर कार्य कर रही है इसी को चरितार्थ करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने 365 दिन 24 घण्टे सेवा और सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने का प्रयास कर रही है।
जिसके क्रम में इन थानों में आरक्षियों को रहने के लिए बैरक बनने जा रहा है।
आप सभी ने 2017 से पहले की सरकारों में देखा होगा हमारे पुलिसकर्मी भाई टूटे फूटे बैरकों में रहने को मजबूर थे उस समय की सरकारो में पुलिसकर्मियों की आत्मरक्षा को कोई अधिकार नही था जिसमे परिणामस्वरूप प्रतापगढ़ जवाहरबाग जैसे कांडों में पुलिसकर्मियों को अपराधियों का शिकार होना पड़ा लेकिन आज भाजपा की सरकार में अगर कोई अपराधी पुलिस पर गोली चलाता है या अपराध करने की सोचता है तो उसको भी गोली मिलता है।
योगी की सरकार में उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था बहुत ही बेहतर हुई है।
इस दौरान मण्डल अध्यक्ष गौरीबाजार बृजेश गुप्ता,मण्डल अध्यक्ष देवरिया संजय पाण्डेय, मण्डल अध्यक्ष बैतालपुर जितेंद्र सिंह,सीओ रुद्रपुर पंचम लाल,थानाध्यक्ष गौरीबाजार नवीन सिंह,सदर कोतवाल राहुल कुमार सिंह,भाजपा मीडिया प्रभारी अम्बिकेश पाण्डेय, नवीनचंद्र सिंह,कृष्णानाथ राय, आदित्य सिंह,दुर्गेशनाथ त्रिपाठी, प्रेम अग्रवाल, भारती शर्मा,पवन मिश्रा, मधु जायसवाल,दिनेश गुप्ता,बंटी जायसवाल,अजय सिंह,बजरंगी मणि, अमित दूबे, अखिलेश जायसवाल, राकेश शुक्ला, शुभ नाथ त्रिपाठी, अन्नू सिंह आदि मौजूद रहे।