Top1 India News

No. 1 News Portal of India

ऑल इंडिया मंसूरी समाज के जिला अध्यक्ष रियाज अहमद मंसूरी जी का भव्य स्वागत

1 min read

रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन देवरिया

देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले के सलेमपुर में ऑल इंडिया मंसूरी समाज के जिला अध्यक्ष रियाज अहमद मंसूरी जी का भव्य स्वागत सपा के वरिष्ठ नेता शुभ नारायण जी के द्वारा होली के शुभ अवसर पर किया गया व समाजवादी साथियों को भी सम्मानित किये ,स्वागत के उपरांत जिला अध्यक्ष रियाज अहमद मंसूरी ने समाजवादी साथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मै ऑल इंडिया मंसूरी समाज के संगठन को मजबूत बनाकर सामाजिक राजनीतिक आर्थिक दृष्टिकोण से मंसूरी समाज को मुख्यधारा में जोड़ने का काम करूंगा और सरकार से करबद्ध निवेदन करता हूं कि
हमारी प्रमुख मांगों को मंजूर करें मंसूरी विकास आयोग का गठन हो
sc-st के तरह मुस्लिम एक्ट बना कर मुसलमानों की मान,सम्मान हक और अधिकार की रक्षा किया जाए
शिक्षा रोजगार राजनीति में बड़े पैमाने पर हिस्सेदारी मिले और व्यवसाय में विशेष पैकेज़ मिले
अति दलित पिछड़े मुसलमानों की बस्तियों में सड़क नाली शुद्ध पेयजल और स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्था हों
देश और प्रदेश में मुसलमानों को शांति भंग के नाम पर पुलिस प्रशासन के द्वारा नोटिस देकर उनको परेशान किया जा रहा है इस पर भी रोक लगाया जाए,
महंगाई बेरोजगारी उत्पीड़न पर रोक लगाया जाए देश व प्रदेश में अमन व शांति काम किया जाए
स्वागत में सलेमपुर विधानसभा के वरिष्ठ नेता शुभ नारायण जी गोपाल जी यादव पवन यादव रजत सिह मोहन भारती इसरार अहमद अशरफ मंसूरी हरेकृष्ण कुशवाहा समीम मंसूरी, दिनेश भारती जामवंत विश्वकर्मा छोटे लाल यादव बाबू खान और तमाम साथी उपस्थित रहे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright ©2022-2023 Top1 India News | Newsphere by AF themes.
Translate »