द्वितीय विश्व युद्ध की अनुदान प्राप्त करने वालो की उपस्थिति 15 मार्च तक
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन देवरिया
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले मे जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी ने जनपद देवरिया के सभी द्वितीय विश्व युद्ध के भूतपूर्व सैनिक एवं उनकी विधवाओं, जो द्वितीय विश्व युद्ध की अनुदान प्राप्त करता/करती हैं को अवगत कराया है कि 01 मार्च, 2023 से 15 मार्च, 2023 तक अपनी उपस्थिति (हाजिरी) जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय, देवरिया में आकर दर्ज करा लें । उपस्थिति (हाजिरी) दर्ज कराते समय जीवित प्रमाण पत्र एवं बैंक पासबुक फरवरी, 2023 तक अपडेट कराकर प्रिन्ट आउट लेकर इस कार्यालय को उपलब्ध करा दें ।