Top1 India News

No. 1 News Portal of India

देशी शराब की दुकान से आजिज आकर, महिलाओं ने जड़ा ताला

1 min read

रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन देवरिया

देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले के नगरपालिका क्षेत्र नन्दना वार्ड पूर्वी में सरकारी देसी शराब की दुकान स्थित है, जहां हर रोज सुबह से लेकर शाम तक शराब मिलता है।
देशी शराब की दुकान को हटाने को लेकर महिलाओं का कहना है कि, रात के 2:30 बजे से यहां पर शराब की बिक्री शुरू हो जाती है, और शराबियों व मनचलों के द्वारा शराब पीकर गली में हंगामा करते हैं, और हम लोगो का दरवाजा खटखटाते हैं, जिससे हम लोग डरे सहमे रहते है।किन्तु मंगलवार की सुबह देशी हमलोगों ने आजिज आकर शराब की दुकान में ताला जड़ दिया। जिसके बाद सैकड़ो लोग इकट्ठा हो गए, और हम लोगों ने आबकारी अधिकारी पंकज विवेक को कार्रवाई करने के लिए पत्रक सौंपा।
आपको बताते चलें कि मंगलवार को मुहल्ले की गुस्साई महिलाओं ने, बाजार के मुख्य चौक से नजदीक स्थित शराब की दुकान में ताला जड़ा और धरने पर गयी।महिलाओं ने आरोप लगाया कि, यहां पर बिना किसी नियम और कानून के शराब बेचा जाता हैं और सुरक्षा व्यवस्था की कोई इंतजाम नहीं किया गया है। दो ढाई बजे से शराबी हम लोगों के दरवाजे खटखटा देते हैं, और बहन बेटियों के साथ अश्लील हरकतें भी करते हैं, जिसको लेकर हम लोगों ने आज देशी शराब की दुकान में ताला जड़ दिया है। ताला जड़ने की सूचना पर आबकारी अधिकारी पंकज विवेक बरहज पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए, जिन्हें हम लोगों ने अपनी शिकायत को लेकर मांग पत्र सौंपते हुए यह बताया कि, यहां से शराब की दुकान दूसरे जगह हटाया जाए नहीं तो हम लोग आमरण अनशन करने के लिए विवश होंगे।
धरना प्रदर्शन में महिलाओं के साथ श्याम जायसवाल, अमित जायसवाल, विकास विश्वकर्मा, मुकुल, बृज भूषण गुप्ता, सविता देवी, लीलावती, भानमती के साथ सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
इस संबंध में पूछे जाने पर आबकारी अधिकारी पंकज विवेक ने जानकारी देते हुए बताया कि, महिलाओं द्वारा शराब की दुकान को बंद करने के लिए व अराजक तत्व के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया गया है यथाशीघ्र जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright ©2022-2023 Top1 India News | Newsphere by AF themes.
Translate »