कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने बैठक कर समस्याओं को लेकर संघर्ष करने की बनायी रणनीति
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन देवरिया
अस्पताल में दवा व जांच की सुविधा उपलब्ध कराने की उठी मांग
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले मे कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक कांग्रेस कार्यालय पर सम्पन्न हुई।जिसमें क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर संघर्ष करने व हाथ से हाथ जोड़ो अभियान को और तेज करने का निर्णय लिया गया। सम्बोधित करते हुए जिला सचिव डॉ धर्मेन्द्र पांडेय ने कहा कि पूरे विधानसभा क्षेत्र की अधिकांश सड़के जर्जर हो गई है, भाजपा सरकार का गड्डा मुक्ति अभियान केवल कागजी कोरम बन कर रह गया है। सलेमपुर से चेरो,जमुआ मोड़ से मगहरा, सलेमपुर से पयासी, नवलपुर से लार बाई पास रोड, पिंडी से भागलपुर सलेमपुर से गुमटही सहित अधिकांश सड़के पूरी तरह से टूट गई है।गड्डा मुक्ति अभियान की समय सीमा भी समाप्त हो गई है। ब्लॉक अध्यक्ष मार्कण्डेय मिश्र ने कहा कि सरकारी अस्पताल में अधिकांश महत्वपूर्ण दवाएं व सुविधा नदारद है, मजबूरी में लोगों को बाहर से जांच कराने व दवाएं खरीदना पड़ रहा है। इन समस्याओं का अगर समाधान नहीं होता है तो कांग्रेस कार्यकर्ता आंदोलन करेंगे। बैठक कोजिला महासचिव चंद्रमोहन पांडेय,सचिव संजय गुप्ता, शीत कुमार मिश्र, सत्यम पांडेय, रामविलास तिवारी,अभिनीत उपाध्याय, सुरेन्द्र यादव, यूसुफ खान, डॉ नरेन्द्र यादव, सुच्चन खान,उमेश तिवारी, मोहन प्रसाद,सन्नी पांडेय, रोहित यादव रमाशंकर प्रसाद,आदि प्रमुख रूप से शामिल थे।