Top1 India News

No. 1 News Portal of India

निपुण लक्ष्य प्राप्ति के कर्तव्य के प्रति ईमानदार बने -राजेश यादव

1 min read

रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन देवरिया

देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले मे आज लोटस पब्लिक स्कूल पर भटनी विकासखंड के प्रधानाध्यापकों की मासिक बैठक का आयोजन हुआ बैठक को संबोधित करते | हुए खंड शिक्षा अधिकारी राजेश यादव ने कहा निपुण लक्ष्य प्राप्त करने के लिए सजगता जरूरी है खंड शिक्षा अधिकारी राजेश यादव ने कहा कि फरवरी माह के तीसरे चौथे सप्ताह में छात्रों को ऐतिहासिक स्थलो का भ्रमण कराएं चौथे सप्ताह में खेल के माध्यम से पढ़ाएं तथा मार्च के प्रथम सप्ताह में बच्चों से तार्किक प्रश्न पूछे जाए मार्च के द्वितीय सप्ताह में गोला बनाकर गतिविधि के माध्यम से शिक्षण कार्यों का संचालन किया जाए तीसरे सप्ताह में एक्टिविटी कराई जाए तथा मार्च के चौथे सप्ताह में पाँच – शब्द देकर बच्चों से कहानी लिखवाया जाए तथा विद्यालय की विकास योजना बनाकर विद्यालय को विकसित किया जाए वही बैठक को संबोधित करते हुए ए आर पी विशाल सिंह ने अध्यापकों से बताया की जांच के मुख्य बिंदु संदर्शिका का प्रयोग शिक्षण योजना शिक्षण सामग्री का प्रयोग प्रिंट रिच डिस्प्ले एवं चार्ट छात्र केंद्रित कक्षा गृह कार्य उपचारात्मक शिक्षण प्रेरणा तालिका तालिका लेखन कार्य जैसे मुख्य बिंदुओं पर विशेष ध्यान दिया जाए आज के बैठक में ए आर पी अरविंद सिंह जय प्रकाश चौरसिया बृजेश यादव ए आर पी ओझा एसआरजी शीला चतुर्वेदी विशेष शिक्षक मारकंडे दुबे प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष औरजिला कोषाध्यक्ष अवनीश दीक्षित प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष ओम प्रकाश शुक्ला प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष स्वतंत्र तिवारीघनश्याम तिवारी तरुण आनंद तिवारी मदन मोहन तिवारी आशुतोष त्रिपाठी नागेश् अजय दीक्षित मनोज तिवारी बृजभूषण गॉड अवधेश रावत सत्येंद्र यादव नंदेश मिश्राशशिकिरण तिवारीअरुण मिश्राआदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright ©2022-2023 Top1 India News | Newsphere by AF themes.
Translate »