देवरहवा बाबा आश्रम के विकास का उल्लेख न होने से महन्थ दुःखी, करेंगे उपवास
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन देवरिया
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले मे प्रदेश के बजट में देवरहवा बाबा आश्रम मइल के विकास की बात का उल्लेख ना होने से इसके महन्थ श्यामसुन्दर दास काफी दुखी हैं। उन्होंने बृहस्पतिवार को आश्रम पर प्रेस वार्ता आयोजित कर इस संबंध में अपनी नाराजगी व्यक्त की और कहा कि मैं आश्रम के विकास की ओर ध्यान आकृष्ट कराने के लिए उपवास करूंगा। इस पर भी यदि सरकार का ध्यान आकृष्ट नहीं हुआ तो राष्ट्रवादी संगठनों को लेकर अनशन पर बैठूंगा।
उन्होंने कहा कि आश्रम की सैकड़ों एकड़ गोचर भूमि पर कुछ लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा है। आश्रम का तालाब सूख गया है। गुरुकुल के समकक्ष संस्कृत विद्यालय के लिए बनाया गया भवन सरकार की उदासीनता से विरान पड़ा हुआ है। आश्रम में यदि विकास योजनाओं को लागू किया जाए तो इसके चलते अनेक प्रकार के रोजगार के अवसर पैदा होंगे जिससे इस क्षेत्र की गरीब जनता का लाभ होगा। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में हमें उम्मीद थी कि आने वाले बजट में आश्रम के विकास पर ध्यान दिया जाएगा किन्तु ऐसा ना होने से हमें और इस क्षेत्र की जनता को आघात लगा है। उन्होंने क्षेत्रीय विधायक, सांसद व मंत्री से देवरहा बाबा आश्रम के विकास के लिए योजनाएं बनाने और लागू करने की मांग की है जिससे इस क्षेत्र का पिछड़ापन दूर हो सके।