अडानी महाघोटाले के जांच से डर रही मोदी सरकार – रामजी गिरि
1 min readरिपोर्ट – सद्दाम हुसैन देवरिया
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले मे प्रधानमंत्री मोदी ने कई बार भ्र्ष्टाचार से लड़ने की अपनी निष्ठा व नियत की बात की है, लेकिन उनके करीबी दोस्त अडानी पर स्पष्ट रूप से भ्र्ष्टाचार के कई आरोप लगे हैं, लेकिन उनको बचाने का पूरा प्रयास कर रहे हैं। उनके खिलाफ जेपीसी गठन कर जांच कराने से डर रहे हैं।उक्त बातें सलेमपुर कांग्रेस कार्यालय पर आयोजित प्रेस वार्ता में कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामजी गिरि ने कहा। उन्होंने कहा कि आज इन महाघोटालों के कारण देश की जनता महंगाई, बेरोजगारी व भ्र्ष्टाचार से त्राहि त्राहि कर रही है। प्रति वर्ष करोडों नौजवान नौकरी न मिलने के कारण नौकरी के लिए निर्धारित उम्र सीमा पार कर जा रहे हैं। एल आई सी में निवेशकों का पैसा भी सुरक्षित नहीं दिख रहा है।वर्षों से मोदी ने ईडी, सीबीआई, डीआरआई जैसी संस्थाओं को केवल अपने राजनीतिक, सैद्धांतिक विरोधियों को डराने धमकाने के लिए इस्तेमाल किया हैं।
सत्ता में आने से पूर्व मोदी ने काला धन वापस लाने का वादा देश की जनता से किया था।लेकिन आज स्विस बैंक में पिछले वार्षिक डेटा के मुताबिक 2021 में जमा भारतीयों व्यक्ति व कम्पनियों का पैसा 14 वर्षों के उच्चतम स्तर पर 30’500 करोड़ रुपये से अधिक पर पहुंच गया है।कांग्रेस जानना चाहती है कि टैक्स हेवन देशों से संचालित होने वाली विदेशी शेल कम्पनियों से आने वाले काले धन का असली मालिक कौन है।प्रमुख विपक्षी दल होने के कारण कांग्रेस देश की जनता का नुकसान नहीं होने देगी।सच्चाई देश के आमजन को दिखा कर ही मोदी सरकार से देश को छुटकारा दिलाएगी।प्रेस वार्ता के दौरान जिला उपाध्यक्ष दीनदयाल प्रसाद, डॉ धर्मेन्द्र पांडेय, मार्कण्डेय मिश्र, सत्यम पांडेय, रोहित यादव प्रमुख रूप से उपस्थित थे।