ऑल इंडिया मंसूरी समाज हुई बैठक,जिला अध्यक्ष रियाज अहमद मंसूरी साहब का भब्य स्वागत हुआ
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन देवरिया
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले मे दिनांक,20-02-2023 कों ग्राम सभा चेरो में बैठक हुई ऑल इंडिया मंसूरी समाज के जिला अध्यक्ष रियाज अहमद मंसूरी साहब का भब्य स्वागत हुआ रियाज अहमद मंसूरी ने स्वागत में सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहां की मंसूरी समाज को राजनीतिक, शिक्षा, समाजिक, कार्यों में अधिक से अधिक भागीदारी लेना चाहिए रोजी रोटी राजनीती में हिस्सेदारी के लिए अपने बच्चों को पढ़ाना लिखाना भले दो वक्त की रोटी कम खाइए लेकिन अपने बच्चों को पढ़ाने लिखाने पर विशेष जोर देने के लिए कहा और समाज मे भाईचारा बनाकर देश के विकास में अपनी हिस्सादारी सुनिश्चित करने की जरूरत है बैठक में नफीसूल मंसूरी समीम मंसूरी ,अब्दुल हफीज मंसूरी, इकबाल मंसूरी , शाह आलम अंसारी , नबी अहमद कदम रसूल मंसूरी नईम मंसूरी मोहम्मद रजा मेराज अहमद मंसूरी आलिम रजा मंसूरी जुनेद मंसूरी नूर मोहम्मद मंसूरी, गोपाल जी यादव बबलू भाई, बीरबल यादव, राधारमण कुशवाहा और तमाम लोग उपस्थित रहे