आईसना की मासिक बैठक संपन्न, छोटे समाचार पत्रों की समस्याओं पर हुई चर्चा
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन देवरिया
गोरखपुर: (उ0प्र0) गोरखपुर मे ऑल इंडिया स्माल न्यूज पेपर एसोसिएशन (AISNA) गोरखपुर की मासिक बैठक पंडित गोविंद बल्लभ पंत पार्क में सम्पन्न हुई। बैठक में विभिन्न समाचार पत्रों से जुड़े संपादकों, प्रकाशको सहित समाचार पत्रों के संवाददाता शामिल हुए।
बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए अपने अपने सुझाव दिए और सभी लोग यथाशक्ति तन मन धन से इस कार्यक्रम को सफल बनाने तथा संगठन को मजबूत करने का संकल्प लिए।
आईसना के अध्यक्ष उमेश चंद्र मिश्र के नेतृत्व में आज की बैठक की अध्यक्षता राजन सिंह सूर्यवंशी एवं संचालन संजय कुमार सिंह द्वारा किया गया।
इस अवसर पर नेतृत्वकर्ता का दायित्व निभा रहे श्री उमेश चंद्र मिश्र जी ने कहा कि संगठन की रीढ़ संगठन के सदस्य ही होते हैं।
बैठक का संचालन कर रहे पत्रकार संजय कुमार सिंह ने अपने संबोधन में कहा की स्मॉल न्यूजपेपर्स को सरकारी विज्ञापन मिलने में जो सौतेला व्यवहार हो रहा है उसके खिलाफ हम सब हर स्तर पर लड़ाई लड़ने को तैयार हैं और हम अपना हक लेकर रहेंगे।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे राजन सिंह सूर्यवंशी ने कहा की यह संगठन हमारा परिवार है और हम संगठन के हर सदस्य की तन मन धन से मदद के लिए सदैव तत्पर हैं। किसी भी सदस्य को किसी भी स्तर पर हमारी मदद की जरूरत हो तो हम उसके साथ खड़े हैं।
डा० सतीश शुक्ला ने कहा कि किसी भी संगठन/संस्था को बढ़ाने के लिए कोष जरूरी होता है, इसके लिए सभी को स्वेच्छा से सहयोग करना चाहिए।
बैठक में कवियित्री सरिता सिंह को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। बैठक में कुछ नए सदस्यों का आगमन भी हुआ तथा उन लोगों ने संस्था की सदस्यता ग्रहण की।
बैठक में आगामी होली पर्व के अवसर पर होली मिलन समारोह कार्यक्रम के आयोजन पर भी चर्चा की गई।
बैठक में आईसना के अध्यक्ष उमेश चंद्र मिश्र, संजय कुमार सिंह, सतीश चन्द्र शुक्ल, राजन सिंह सूर्यवंशी, आरपी त्रिपाठी, बी. पी. मिश्र, कमलेश मणि त्रिपाठी, पवन कुमार गुप्ता, जय सिंह, अभय कुमार दुबे, राजू गोरखपुरी, सतीश कुमार पांडे, महेश्वर कुमार शुक्ल, रवि प्रकाश जायसवाल सहित तमाम पत्रकार उपस्थित रहे।