अप्रैल में निकाय चुनाव देखते हुये भाजपा ने तेज की तैयारी
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन देवरिया
कुशल रणनीति और कार्यकर्ताओं के मेहनत से होगी जीत-सुनील
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले मे निकाय चुनाव अप्रैल में होने की संभावना को देखते हुये तैयारी के लिये भाजपा के मण्डल अध्यक्षों,निकायों के प्रभारियों,संयोजको तथा समन्वयकों की बैठक औरा चौरी भाजपा कार्यालय पर हुयी।
बैठक को सम्बोधित करते हुये क्षेत्रीय महामंत्री,जिला प्रभारी सुनील गुप्ता ने कहा कि कोर्ट के आदेश पर निकाय चुनाव जो कुछ दिन आगे बढ़ गया था,उसे अब अप्रैल महीने में होना है।इसको देखते हुये अब हमारे पास कम समय बचा है,इसलिये हमे पूर्व की किये गयी तैयारियों को तेजी से आगे बढ़ाना है।25 फरवरी तक सभी वार्डो में संचालन समिति तथा युवा,महिला,ओबीसी एवं एससी समूहों की बैठके करनी है।वार्डशः प्रचार प्रसार, वालपेन्टिंग, स्वच्छता अभियान और स्वास्थ्य शिविर का आयोजन आचार संहिता के पहले करनी है। 8 मार्च से 15 मार्च के बीच वार्डशः होली मिलन समारोह का कार्यक्रम करना है।ये सभी छोटे-छोटे कार्यक्रम है लेकिन मजबूत कार्यक्रम है।इन सभी कार्यक्रमो की सफलता सुनिश्चित करने का काम आप सभी का है।कुशल रणनीति और कार्यकर्ताओं के मेहनत से पार्टी निकाय चुनाव में प्रचण्ड जीत हासिल करेगी।
इन कामों को करते हुये हम सभी को इधर हो रहे सहकारिता के चुनाव में भी मजबूती से भाग लेना है और उसमें विजय पताका फहराना है।
अध्यक्षता जिलाउपाध्यक्ष अरुण सिंह ने तथा संचालन जिलामहामंत्री प्रमोद शाही ने किया।
इस दौरान पूर्व विधायक,प्रभारी बरहज नगर पालिका रजनीकान्त मणि,श्रीनिवास मणि,रविन्द्र किशोर कौशल,राजकुमार शाही,राजेन्द्र मल्ल,उषा पासवान,गंगा कुशवाहा,अजय कुमार दूबे,संतोष त्रिगुणायक,संजय सिंह,राजेश कुमार मिश्र,महेश मणि,रामाज्ञा चौहान,शिवकुमार राजभर,निर्मला गौतम,हेमन्त मिश्र,अम्बिकेश पाण्डेय,तेज बहादुर पाल,मारकंडेय गिरी,रामदास मिश्र,संजय पाण्डेय,रामजोखन निषाद,नित्यानंद पाण्डेय,कृष्णनाथ राय,जीवन पति त्रिपाठी,रमेश सिंह,विजय श्रीवास्तव,रामेश्वर पाण्डेय,दीपक जायसवाल,वैभव सिंह,बृजेश गुप्ता,राजन यादव आदि रहें।