दबिश के दौरान 200 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद
1 min read
- रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन देवरिया
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले मे कच्ची शराब को लेकर प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे, अभियान के तहत जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह के निर्देश पर रविवार को विशेष प्रवर्तन अभियान के अन्तर्गत, जिला आबकारी अधिकारी देवरिया के नेतृत्व में, पंकज विवेक आबकारी निरीक्षक तथा बरहज देवरिया मय फोर्स व थानाध्यक्ष बरहज जयशंकर मिश्रा के द्वारा सूचना के आधार पर, परसिया देवार, थाना बरहज में संयुक्त अभियान के तहत दबिश दी गई। दबिश के दौरान 200 ली0 अवैध कच्ची शराब, बरामद की गई, तथा इसी समय लगभग 3000 कि0ग्रा0 लहन व 2 अवैध कच्ची शराब की भट्ठियों को, मौके पर ही नष्ट किया गया है। जबकि 2 अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध, आबकारी अधिनियम की के तहत सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। तथा आगे की कार्यवाही की जा रही है।