ऑल इंडिया मंसूरी समाज की भींगारी बाजार में बैठक हुई सम्पन्न
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन देवरिया
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले मे दिनांक 19-02-2023 कों भींगारी बाजार में बैठक हुई सम्पन्न जिसमे ऑल इंडिया मंसूरी समाज के जिला अध्यक्ष रियाज अहमद मंसूरी साहब का स्वागत हुआ l
रियाज अहमद मंसूरी ने स्वागत में सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहां की मंसूरी समाज को राजनीतिक, शिक्षा, समाजिक कार्यों में अधिक से अधिक भागीदारी लेना चाहिए अपने बच्चों को पढ़ाना लिखाना भले दो वक्त की रोटी कम खाइए लेकिन अपने बच्चों को पढ़ाने लिखाने पर विशेष जोर देने के लिए कहा! बैठक में अब्दुल हफीज मंसूरी परवेज मंसूरी शकील मंसूरी नईम मंसूरी समीम मंसूरी असगर मंसूरी और तमाम लोग उपस्थित रहे l