भवानी ब्रिक्स इंटरप्राइजेज का फीता काटकर किया गया शुभारंभ
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन देवरिया
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले मे शुक्रवार को उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री एवं देवरिया जनपद के प्रभारी मंत्री दयाशंकर सिंह, एवं देवरिया जनपद के जिला अध्यक्ष अंतर्यामी सिंह द्वारा, बरहज क्षेत्र के ग्रामसभा बारा दीक्षित में भवानी ब्रिक्स इंटरप्राइजेज का फीता काटकर शुभारंभ किया गया ।
मंत्री दयाशंकर सिंह को ग्रामसभा के लोगो तथा क्षेत्र के प्रधानगण , क्षेत्र पंचायत सदस्यगण तथा भाजपा के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं द्वारा फूल माला एवं अंग वस्त्र देकर स्वागत किया गया।
उक्त कार्यक्रम के आयोजक भाजपा नेता अश्वनी दीक्षित द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया गया,तथा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों को अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों की समस्याओं को मंत्री ने सुना एवं उसके निस्तारण के लिए आश्वासन दिया।
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सर्वेश दीक्षित द्वारा एवं वहां उपस्थित लोगों ने बेलडाढ़ कठिनाइयां मार्ग को बनवाने एवं उस पर परिवहन विभाग के बस के संचालन के लिए मांग की, तो मंत्री दयाशंकर सिंह ने इसे तुरन्त कराने का भी आश्वासन दिया। प्रधान प्रतिनिधि द्वारा अपना एक मांग पत्र भी मंत्री को सौंपा गया। कार्यक्रम का संचालन कर रहे राकेश दीक्षित ने भी कुछ समस्याओं को मंत्री दयाशंकर सिंह के समक्ष रखा।
मंत्री ने भाजपा नेता अश्वनी दीक्षित का अत्यधिक प्रशंसा किया एवं उनके द्वारा शुरू किए जा रहे सीमेंट इंटरलॉकिंग ब्रिक के स्टार्टअप के लिए शुभकामनाएं दी ।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भाजपा बरहज देहात मंडल के मंडल अध्यक्ष राम जोखन निषाद, भाजपा नेता शत्रुघ्न सिंह विशेन ,भाजपा नेत्री कृति सिंह ,भाजपा के वरिष्ठ नेता अंगद तिवारी, दिनेश सिंह, विज्येश्वरी सिंह, ब्लाक प्रमुख भलुअनी छठ्ठू यादव, प्रमोद सिंह, भूपेंद्र दीक्षित, रविशंकर मिश्रा , सत्य प्रकाश दीक्षित , द्वारिका दुबे, विजेंद्र सिंह, ओंकार सिंह, भाजपा नेता धीरज पाठक, मन्ना शाही एवं क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का कुशल संचालन राकेश दीक्षित ने किया।