बीजेपी सरकार द्वारा पेश किए गए हर बजट में गरीबों के हित को प्राथमिकता दी गई
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन देवरिया
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले मे भाजपा के जिलाउपाध्यक्ष राजेश कुमार मिश्र ने गौरीबाजार हनुमान मन्दिर पर व्यापारियों के बीच बजट पर आयोजित गोष्ठी को सम्बोधित करते हुये कहा की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा पेश किए गए हर बजट में गरीबों के हित को प्राथमिकता दी गई।बजट में समग्र विकास और समाज के हर वर्ग के हितों का प्रस्ताव है।
उक्त बातें भाजपा के जिलाउपाध्यक्ष राजेश कुमार मिश्र ने गौरीबाजार हनुमान मन्दिर पर व्यापारियों के बीच बजट पर आयोजित गोष्ठी को सम्बोधित करते हुये कहा।उन्होंने कहा कि बजट में प्रत्येक प्रदेश में आकांक्षी विकासखंडों तक शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, बिजली, परिवहन, रोजगार और कौशल विकास की सुविधाएं मुहैया कराने पर जोर दिया गया है। इस घोषणा से यूपी के आठ आकांक्षात्मक जिलों के विकास को और रफ्तार मिल सकेगी।छोटे कारीगरों और हस्त शिल्पियों को उनके उद्यम में आर्थिक सहायता व कौशल विकास के लिए विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना शुरू करने की घोषणा की है।इनकम टैक्स में 7 लाख रू. तक की छूट बढ़ाकर ऐतिहासिक कार्य किया है। महिला सम्मान बचत पत्र जारी किए जाएंगे, जिनकी मियाद दो साल के लिए होगी और इनके तहत किसी महिला या बालिका के नाम से दो साल के लिए दो लाख रुपए जमा करवाए जा सकेंगे। इस पर सरकार द्वारा 𝟕.𝟕𝟓 प्रतिशत ब्याज दिया जाएगा।
गोष्ठी की अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष बृजेश गुप्ता ने तथा संचालन महामंत्री आदित्य सिंह ने किया।
इस दौरान विजय सैनी,जटाशंकर राय,दिनेश पाण्डेय,विनय जायसवाल,घनश्याम मद्धेशिया,दिनेश उपाध्याय, सत्यम,जय किशुन गुप्ता,लक्ष्मण सिंह,राजकुमार जायसवाल,शंकर आदि रहे।