March 25, 2023

Top1 India News

No. 1 News Portal of India

पत्रकारों का सम्मान एवं एकजुटता संगठन का मुख्य उद्देश्य-सरदार दिलावर सिंह

1 min read

रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन देवरिया

पत्रकार संघ का परिचय पत्र वितरण कार्यक्रम

सभी तरफ से निराश पीड़ित पहुंचता है पत्रकारों के पास-सुधीर कुमार सिंह

देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले मे बेल्थरा रोड (बलिया) “सभी तरफ से निराश होकर पीड़ित पहुंचता है पत्रकारों के पास। उसे यह उम्मीद रहती है कि पत्रकार की कलम चलेगी तो उसे न्याय मिल जाएगा।” उक्त बातें भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार समन्वय समिति व सोशल मीडिया पत्रकार महासंघ के परिचय पत्र वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पद से बोलते हुए क्षेत्रीय वन अधिकारी सुधीर कुमार सिंह ने अपने संबोधन में कहीं।
इसी क्रम में संगठन के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार दिलावर सिंह ने कहा कि पत्रकारों का सम्मान एवं पत्रकारों की एकता संगठन का मुख्य उद्देश्य है। परिचय पत्र वितरण करते हुए उन्होंने कहा कि पत्रकारिता करते समय पत्रकार बंधुओं को पक्षकार न बनकर पत्रकारिता के पवित्र धर्म का निर्वहन करना चाहिए। कार्यक्रम में तहसील अध्यक्ष पुनीत कुमार गुप्ता, तहसील महामंत्री अब्दुलस्समद, जिला प्रभारी अरविंद कुमार यादव के अतिरिक्त एसपी सौरभ, शीला, सुधीर कुमार ठाकुर, मुकेश चौहान, राहुल कुमार संजीव उर्फ उमेश बाबा, मोहम्मद आमिर अंसारी, असलम राही, शब्बीर आलम, अशोक कुमार जायसवाल, शीतल भाई, देवरिया से आये असगर अली आदि सहित बेल्थरा रोड तहसील के अनेक पत्रकार बंधु उपस्थित थे। अपने संबोधन में पुनीत कुमार गुप्त ने कहा कि हम सभी पत्रकारों को एकजुट करके एक बड़ी ताकत के रूप में पत्रकार हितों के लिए कार्य करेंगे। अगला कार्यक्रम संगठन के कार्यालय का उद्घाटन एवं शपथ ग्रहण समारोह मार्च के प्रथम सप्ताह में कराने का निर्णय लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Copyright ©2022-2023 Top1 India News | Newsphere by AF themes.
Translate »