बहादुर सेवा संस्थान के संस्थापक विजय बहादुर सिंह के पुण्यतिथि पर फल और आटा पैकेट वितरित किया
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन देवरिया
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले मे सामाजिक और साहित्यिक क्षेत्र में काम करने वाली संस्था स्व.विजय बहादुर सेवा संस्थान के संस्थापक विजय बहादुर सिंह के पुण्यतिथि पर शिवधाम कुष्ठ आश्रम पर फल और आटा का पैकेट वितरित किया।
इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष अन्तर्यामी सिंह ने कहा कि संस्था के लोगो द्वारा बहुत ही सराहनीय काम किया जा रहे।समाज के दबे,कुचले लोगो के बीच मे संस्था के द्वारा किये जा रहे कामों को जानकर बहुत खुशी हुआ है।ऐसे ही काम संस्थाओं को करना चाहिये।
संस्था के सचिव,जिलाउपाध्यक्ष भाजपा अरुण कुमार सिंह ने कहा कि संस्था समाज के गरीबों,जरूरतमंदों खासकर मुसहर समाज के लोगो के उत्थान के लिये काम करती है।
इस दौरान पुनीत शाही,अम्बिकेश पाण्डेय,उग्रसेन राव,पवन कुमार मिश्र,प्रेम शंकर राव,हरि यादव,राहुल कुमार,सुबोध जायसवाल आदि रहें।