Top1 India News

No. 1 News Portal of India

देवरिया जिले मे 14 साल के बच्चे की अपहरण के बाद हत्या, झाड़ियों में मिली लाश

1 min read

रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन देवरिया

देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले मे दो दिन पहले अपहृत छात्र की गला दबाकर हत्या कर दी गई। उसका शव पुलिस ने शनिवार की सुबह एकौना थाना क्षेत्र में नगवा मोड़ के पास नरकट की झाड़ियों के बीच से बरामद किया। पुलिस मामले में छात्र के फूफा को उसके बेटे समेत हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। दोनों ने पारिवारिक खुन्नस में वारदात को अंजाम दिया।
पुलिस घटना में शामिल अन्य लोगों की बारे में जानकारी कर रही है। हत्यारों ने गुमराह करने के लिए फिरौती की कहानी भी रची थी।
एकौना थाना क्षेत्र के बकरुआ गांव रहने वाले रोशन यादव (उम्र 14 वर्ष) पुत्र राममूरत यादव गांव के ही एक विद्यालय में कक्षा आठ का छात्र था। उसके पिता राम मूरत यादव गौरीबाजार कस्बा में एक दुकान पर मजदूरी का काम करते हैं। रोशन यादव एक फरवरी की दोपहर में घर से बाहर खेलने के लिए निकला था, लेकिन देर शाम तक वापस घर नहीं पहुंचा। उसकी चाची अनीता ने फोन कर उसके पिता को रोशन के गायब होने की जानकारी दी। पिता घर पहुंचे और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ उसकी तलाश शुरू कर दी। देर शाम तक रोशन के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली। राम मूरत यादव ने घटना की तहरीर एकौना पुलिस को दी। एकौना पुलिस अपहरण का मुकदमा दर्ज कर छात्र की बरामदगी में लग गई।थानेदार ने इसकी जानकारी आलाधिकारियों को दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी संकल्प शर्मा ने देर शाम एकौना पहुंचकर मामले की जानकारी ली। पुलिस ने अपहरण कांड में बड़हलगंज थाना क्षेत्र के सीधे गौर गांव के रहने वाले दो व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की।
दोनों ने छात्र के हत्या के बारे में पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने दोनों की निशानदेही पर शनिवार की सुबह नगवा मोड़ के समीप नरकट झाड़ी के बीच से छात्र के शव को बरामद किया। इसकी
जानकारी होते ही छात्र के घर पर कोहराम मच गया। पुलिस सूत्रों की माने तो रोशन की हत्या परिवारिक संपत्ति की लालच व ताना देने के खुन्नस में हुई है। हत्यारे छात्र के फूफा और फूफेरे भाई हैं। उन्होंने पुलिस को गुमराह करने के लिए एक लाख फिरौती भी मांगी थी। एसपी संकल्प शर्मा ने बताया कि हत्या करने वाला छात्र का फूफा है। उसने अपने बेटे के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया है। उसे उसके बेटे समेत गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। बच्चे को मोबाइल देने के बहाने ले जाकर दोनों ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। गोरखपुर के बड़हलगंज का रहने वाला
हत्यारा पिछले 1 साल से अपनी ससुराल बकरुआ में ही रहता था। वह आपराधिक प्रवृत्ति का है और पहले भी जेल जा चुका है पुलिस मामले में विधिक कार्रवाई कर रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright ©2022-2023 Top1 India News | Newsphere by AF themes.
Translate »