Top1 India News

No. 1 News Portal of India

कैलेंडर एवं पेन भेंट कर की ब्राइट कोचिंग क्लासेस की शुरुआत

1 min read

रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन देवरिया

ऑनलाइन कोचिंग का स्वाद अब ब्राइट कोचिंग क्लासेस के साथ

ऑनलाइन क्लासेस फर्स्ट ऐंड ओन्ली वन इन सलेमपुर

    देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले मे टेक्नोलॉजी तेजी से आगे बढ़ती जा रही है उसे देखते हुए मनोज सिंह, रितेश मौर्य, सर्वेश द्विवेदी आदि के साथ सलेमपुर में एक भव्य ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों तरह के कोचिंग की शुरुआत इन्वेस्टर राजेश कुमार दुबे ने सलेमपुर में बापू स्कूल के 10 कदम पश्चिम ब्राइट कोचिंग क्लासेस के नाम से एक क्लासेस का शुरुआत किए l
राजेश कुमार दुबे ने बताया कि उन्होंने डिजिटल कोचिंग की स्थापना एवं शुरुआत बिजनेस परपज नहीं किया, उन्होंने इसकी शुरुआत सलेमपुर,देवरिया, बरहज, भागलपुर, भाटपार रानी आदि के बच्चों के परेशानियों को देखते हुए इसकी शुरुआत की l उन्होंने अपने पूरे स्टॉप मेंबर एवं विद्यार्थियों को कैलेंडर भेंट किया l
सर्वेश द्विवेदी ने बताया की टेक्नॉलॉजी का इस्तेमाल अन्य फील्डों के साथ ही शिक्षा जगत में भी खूब हुआ , इससे लोगों को काफी फायदा भी हुआ l
लोग कई लोगों का उदाहरण देते हुए बताते हैं कि वह लड़का या वह लड़की बिना किसी कोचिंग के बिना किसी लाखों खर्चा के अपना पढ़ाई की और वो सेटल है l
रितेश मौर्य ने बताया की मीडिया में इस तरह की कई खबरें आईं और यूट्यूब पर कई वीडियो भी हैं जब लोगों ने ये कहा कि उन्होंने बिना किसी कोचिंग में पैसे खर्च किए ऑनलाइन, यूट्यूब वीडियो के जरिए पढ़ाई कर नौकरी तक पाई है l
मैथ्स के जाने माने अध्यापक मनोज सिंह ने बताया की ऑनलाइन स्टडी मे बच्चो को कोचिंग के लिए दूसरे शहरों में जाना भी नहीं पड़ रहा और उनके लाखों रुपये भी बच रहे हैं l घर बैठे लोग मस्त पढ़ाई कर रहे है l
आशीष विश्वकर्मा,नेहा कुशवाहा,अभिषेक गुप्ता, सोनू कुशवाहा, संजीव,रजत, जया वर्मा,गीतांजलि पटेल, अंजलि ,सलोनी आदि विद्यार्थियों को ब्राइट कोचिंग क्लासेस सलेमपुर के राजेश कुमार दुबे ने कैलेंडर एवं पेन गिफ्ट किया एवं उन्होंने बताया कि समय बहुत कीमती है आपको जीवन में बहुत सारा धन दौलत मिल सकता है परंतु इस कैलेंडर मे जो दिन है अगर एक एक करके चला जाएगा तो आपके जीवन में वो कभी नहीं आएगा इसलिए समय का सदुपयोग करें l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright ©2022-2023 Top1 India News | Newsphere by AF themes.
Translate »