March 25, 2023

Top1 India News

No. 1 News Portal of India

राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में संत विनोबा पीजी कॉलेज का रहा दबदबा

1 min read

रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन देवरिया

देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले मे राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में संत विनोबा पीजी कॉलेज का रहा दबदबा और विजेताओं को किया गया सम्मानित। प्रदेश के कई जिलों में हो रही राष्ट्रीय स्तर की विभिन्न प्रतियोगिताओं में संत विनोबा पीजी कॉलेज देवरिया के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कालेज का नाम रोशन किया। मथुरा में आयोजित पांचवी ओपन पेसिफिक नेशनल चैंपियनशिप के कबड्डी प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर रहे महाविद्यालय के मोहम्मद इजहार (कप्तान) शिवम यादव,अमन शेख,ने दमदार प्रदर्शन करते हुए 37-29 से महाराष्ट्र को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया। तथा अंडर-19 एथलेटिक्स प्रतियोगिता के 400 मीटर दौड़ में राजू चौरसिया ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया और ओपन 400 मीटर दौड़ में कुलदीप विश्वकर्मा ने गोल्ड मेडल हासिल किया। इसी क्रम में बरेली के सेक्रेड हार्ट स्कूल में दिनांक 27-1-2023 से 29-1- 2023 तक आयोजित ताइक्वांडो खेल की 39th ऑफिशियल जूनियर नेशनल चैंपियनशिप में महाविद्यालय के बीकॉम प्रथम सेमेस्टर के छात्र माधव वर्मा 63 किलो ग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक जीतकर अपना परचम लहराया। माधव ने इससे पूर्व कई राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भी मेडल प्राप्त कर चुके हैं। छात्रों की शानदार उपलब्धि पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर अर्जुन मिश्रा ने खिलाड़ियों को माला पहनाकर उन्हें सम्मानित किया एवं शारीरिक शिक्षा विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर मंतोष मौर्य ने खिलाड़ियों का महाविद्यालय प्रांगण में जोरदार स्वागत करते हुए इन सभी खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी और भविष्य में होने वाली राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में महाविद्यालय का प्रतिनिधित्व कर रहे समस्त खिलाड़ियों से अन्य छात्रों को भी प्रेरणा लेने के लिए उत्साहित किया। इस अवसर पर प्रो. वाचस्पति द्विवेदी प्रो. शैलेंद्र राव प्रो.अशोक सिंह एसो.प्रोफेसर डॉ. भूपेश मणि त्रिपाठी डॉ. चंद्रेश बारी डॉ विवेक मिश्रा,डॉ.तूलिका पांडे, डॉ.शगुफ्ता अफरोज, डॉ. पुनीत सिंह, कृष्ण मुरारी आदि लोग उपस्थित रहे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

Copyright ©2022-2023 Top1 India News | Newsphere by AF themes.
Translate »