माकपा ने महात्मा गांधी का शहादत दिवस मनाया
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन देवरिया
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले मे भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी ने 30 जनवरी 2023 को दिन में 12 क्षेत्रीय कमेटी सलेमपुर के तत्वधान में सलेमपुर गांधी चौक पर गांधी जी का शहादत दिवस मनाया । इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष कामरेड सतीश कुमार ने कहा कि महात्मा गांधी जी सत्य और अहिंसा के पुजारी थे जिन्होंने देश को आजाद कराने में बहुत बड़ा योगदान दिया है गांधी ने भारत को बंधुत्व और सत्य का संदेश दिया था आज उसे मिटा देने का बड़ा खतरा उपस्थित हो गया है यदि इसे रोका नहीं गया तो हमारे देश के लिए विनाशकारी साबित होगा । देश के सामने भाईचारा सदभाव व एकता अखंडता के लिए खतरा पैदा हो गया है ऐसे स्थित मे गांधी के विचारों पर चलकर देश बचाया जा सकता आज भी गांधी की हत्या करने वाले आज भी सामाजिक ताना बाना तोड़ने में लगे हुए है कामरेड हरेकृष्ण कुशवाहा ने कहा की आज ही के दिन गांधी जी की हत्या आताताईयो के द्वारा कर दी गई थी जिसके बाद समाज में नफरत और सांप्रदायिक हिंसा फैलाने का कार्य किया गया ।
इस कार्यक्रम में कामरेड सतीश कुमार, कामरेड हरेकृष्ण कुशवाहा, कामरेड संजय गोंड, कामरेड सुशील यादव कामरेड बलबिंद्र मौर्या, कामरेड बिरजू गुप्ता, कामरेड रामछठु चौहान, कामरेड राजेंद्र गुप्ता,कामरेड अलगू ,कामरेड रामचंद्र खरवार, कामरेड लालबचन,कामरेड अलगू शास्त्री, कामरेड श्रीराम कुशवाहा, कामरेड तारा देवी, कामरेड लीलावती देवी, कामरेड सावित्री देवी,कामरेड मतेसरा देवी , इस कार्यक्रम को समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक स्वामीनाथ भाई ने भी समर्थन दिया ।