भाजपा नेता के भतीजे पर हमला, पैर में मारी गोली, 18 नामजद पर दर्ज हुआ मुकदमा
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन देवरिया
दोस्त के गांव दावत खाने गया था आयुष रास्ते से जा रहे लोगों से हो गया विवाद
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के जमुनही गांव में दोस्त के घर दावत खाने गये भाजपा नेता के भतीजे पर मामूली के बाद गोलबंद होकर लोगो ने लाठी डंडे से हमला कर दिया बाद में जाते वक्त असलहे से गोली मार दी और मौके से फरार हो गए मामले में भाजपा नेता के तहरीर पर पुलिस ने 18 लोगो पर नामजद और 20 से अधिक अज्ञात लोगों पर बलवा व प्राणघातक हमले जैसे गम्भीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।
मिली जानकारी अनुसार ग्रामसभा रामचक व ललाटोली वार्ड निवासी राजीव गुप्ता ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया कि मेरा भतीजा आयुष उर्फ चंदन गुप्ता पुत्र राम सिंघासन गुप्ता अपने मित्र किशन पांडेय पुत्र स्वO सतीश पांडेय ग्राम सभा मेदनापुर के जमुनही टोला निवासी के घर 27 जनवरी शुक्रवार की रात भोजन करने गया था। इसी बीच गौरीबाजार क्षेत्र के परसोतिमा गांव निवासी रामभवन निषाद पुत्र रामस्वरूप, अपने पुत्र गण प्रदीप व आकाश के साथ उसी रास्ते से जा रहे थे कुछ सदिग्ध गतिविधि की शंका पर किशन पांडेय ने टार्च जलाकर इन लोगो से पूछ लिया कि कहा जा रहे है, इसी बात से नाराज होकर इन लोगो द्वारा गाली गलौज देते हुए धमकी दी गई और बाद में इन लोगों द्वारा बगल गांव के अपने ससुराल माहीगंज के पीपरचपफा टोला जाकर बड़ी संख्या में गांव के लोगों को लेकर आ गए और लाठी-डंडे से किशन के घर पर हमला बोल दिया मारपीट करने लगे मेरे भतीजे को लाठी डंडे से जमकर पीटा जाते-जाते इन लोगो ने असलहे से उसके पैर में गोली मार दी जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया, सूचना के बाद हम लोगो ने स्थानीय अस्पताल ले आये जहा से चिकित्सकों ने गम्भीर हालत पर गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया है। मामले में कोतवाली प्रभारी ने उमेश कुमार बाजपेई ने बताया कि बताया कि राजीव गुप्ता के तहरीर पर 18 लोगों पर नामजद तथा 20 से अधिक अज्ञात लोगों के खिलाफ 147,148, 149, 307 504, 506 ऐए पी सी धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।