स्नातक मतदाताओं ने भाजपा को जिताने का बनाया मन-कमलेश
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन देवरिया
एमएलसी चुनाव में नही बचा है विपक्ष-शाका
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले मे श्री परमहंस शिक्षा मंदिर आश्रम बरहज देवरिया में भाजपा बरहज नगर मण्डल द्वारा स्नातक मतदाता सम्मेलन का आयोजन किया गया।
सम्मेलन को सम्बोधित करते हुये सांसद बांसगांव कमलेश पासवान ने कहा कि स्नातक निर्वाचन चुनाव में भाजपा भारी अंतर से चुनाव जीत चुकी है।स्नातक मतदाताओं के भाजपा के प्रति रुझान को देखकर यह लग रहा है कि स्नातक चुनाव में भाजपा अब तक कि सबसे बड़ी जीत दर्ज करेगी।प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में देश और प्रदेश में हो रहे जनकल्याणकारी कार्यो को स्नातक मतदाता देख रही है और उसी के आधार पर भाजपा को भारी अंतर से विजय दिलाने का मन बना चुकी है।भाजपा की सरकार ने समाज के हर वर्ग के लिये काम किया है।
विधायक बरहज दीपक मिश्र शाका ने कहा कि इस चुनाव में भाजपा के सामने कोई चुनौती नही है।इस चुनाव में कोई भी विपक्ष नही रह गया है।भाजपा सरकार के कार्यो को लेकर स्नातक मतदाताओं में भाजपा के प्रति उत्साह है ,जिसे देखकर विपक्ष की नींद गायब हो चुकी है।विपक्ष अपनी हार मान चुका है।
कार्यक्रम संयोजक ,जिलाउपाध्यक्ष भाजपा राजेश कुमार मिश्र ने सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया।
सम्मेलन में जिलाउपाध्यक्ष भाजपा संजय सिंह एडवोकेट,अभयानंद तिवारी,रामजोखन निषाद,अंगद तिवारी,काशीपति शुक्ला,निखिल सिंह,दीनबन्धु सिंह,प्रमोद सिंह,संजय पासवान,जितेंद्र तिवारी,अजय सिंह,रामशेष सिंह,अमरेन्द्र गुप्ता आदि रहे।