पत्रकार संघ की आवश्यक बैठक तारामंडल में दिनांक 29 जनवरी को
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन देवरिया
गोरखपुर: (उ0प्र0) देवरिया प्रिन्ट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, डिजिटल मीडिया एवं सोशल मीडिया के राष्ट्रीय स्तर के संयुक्त मंच भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार समन्वय समिति एवं सोशल मीडिया पत्रकार महासंघ की अति आवश्यक बैठक तारामंडल रोड स्थित सेल टैक्स ऑफिस के प्रांगण में 29 जनवरी को दिन के 11 बजे से आहूत की गई है।
इसमें विगत दिनों आयोजित हुए _*पत्रकार सम्मान यात्रा पड़ाव-9*_ के सफल आयोजन की समीक्षा की जानी है, साथ ही संगठन का विस्तार होना है।
संगठन के केन्द्रीय कार्यालय द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में उक्त आशय की जानकारी देते हुए बताया गया है कि आयोजन में जिन पत्रकार बंधुओं एवं पत्रकार संगठनों ने _*पत्रकार एकता*_ के प्रति निष्ठावान होकर सहयोग किया है उनकी _कार्य समिति का गठन_ भी किया जाना है। विज्ञप्ति में अधिक जानकारी के लिए डाक्टर सतीश चन्द्र शुक्ला (निवर्तमान जिला प्रभारी, गोरखपुर) से उनके 9415851367 से सम्पर्क करने को कहा गया है।