प्रधानमंत्री मोदी मे परीक्षा पे चर्चा टेलीविजन के माध्यम से कि
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन देवरिया
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले मे प्रधानमंत्री मोदी के परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का प्रसारण टेलीविजन के माध्यम से आज राजकीय इंटर कालेज देवरिया में सुबह 11 बजे से 1 बजे तक हुआ।जहा सदर सांसद डा.रमापतिराम त्रिपाठी ने भाजपा जिलाध्यक्ष,भाजपा पदाधिकारियों तथा विद्यालय के 9 वी से 12 वी तक के छात्रों के साथ सुना ततपश्चात उन्होंने उपस्थित छात्रों को सम्बोधित करते हुये सांसद डा.रमापतिराम त्रिपाठी ने कहा कि प्रधानमंत्री का परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम पूरी तरह से गैर राजनीतिक होता है।यह छठवा संस्करण था।यह कार्यक्रम शिक्षा के ताजा दृष्टिकोण को रेखांकित करता है।इस कार्यक्रम से छात्रों के विकास को महत्व मिलता है।यह कार्यक्रम छात्रों को परीक्षा को जीवन-मरण की स्थिति बनाने के बजाय परीक्षा को सही परिप्रेक्ष्य में देखने के लिये प्रेरित करती है।
सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का यह कार्यक्रम छात्रों को परीक्षा को लेकर अनुचित दबाव तथा तनाव न हो,से बचाता है और परीक्षा को लेकर एक हौशला उत्पन्न करता है।
भाजपा जिलाध्यक्ष अन्तर्यामी सिंह ने कहा कि परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम छात्रों को परीक्षा को लेकर एक नयी ऊर्जा देता है।इससे छात्र परीक्षा में निश्चिंत भाव से बैठता है।
जीआईसी प्रधानाचार्य पी.के. शर्मा ने अतिथि का स्वागत एवं उनके प्रति आभार ज्ञापित किया।
इस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष मारकंडेय शाही,पूर्व जिलाध्यक्ष विजय कुमार दूबे,कार्यक्रम संयोजक अजय कुमार दूबे,राजेश कुमार मिश्र,निर्मला गौतम,अम्बिकेश पाण्डेय,डॉ.राधेश्याम शुक्ला,सतेंद्र मणि,प्रवीण निखर,राहुल कुमार,शुभम मणि त्रिपाठी,भुनेश्वर मिश्र आदि रहें।