तेज आवाज साइलेंसर बाइक पर कब लगेगी रोक
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन देवरिया
खूब हो रही बुलेट से ठांय-ठांय, लोग हो रहे परेशान
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले मे बाइक चलाना युवाओं का शौक रहा है आजकल देवरिया शहर मे युवाओं का शौक दूसरों के लिए हानिकारक साबित हो रहा है। लेकिन वर्तमान में युवाओं में बुलेट का क्रेज बना है, इन बुलेट को भी युवाओं ने मोडिफाइड कराया है।
इन दिनों जिले में बुलेट का साइलेंसर मोडिफाइड कराकर कुछ युवा लगातार घूम रहे हैं। बटन दबाकर ये बुलेट से धमाके की आवाज निकालते हैं। इससे बच्चों के कानों को खतरा है तो वहीं दिल के मरीजों के लिए यह बेहद घातक सिद्ध हो रहा है।
शहर के प्रमुख रोड राघव नगर हो या मालवीय रोड या सिविल लाइन्स इन रोडो पर फराटे भरते नजर आ जाएंगे इनमे विशेष तौर पर सायलेंसर को मोडिफाइड कराया जा रहा है। सायलेंसर से ठांय-ठांय की आवाज निकालने के लिए एक बटन लगाया जाता है। जब भी बटन को दबाया जाता है तभी सायलेंसर से तेज ठांय की आवाज निकली है, जो रात के अंधेरे में किसी अवैध हथियार से गोली चलाना जैसा लगता है। वही कुछ बाइक मे साइलेंसर को मॉडिफाइड करके उसकी आवाज़ को बदल दिया जाता है जिससे निकलने वाली आवाज़ कई गुना ज्यादा हो जाती है जिससे वायु प्रदुषण उत्पन्न होता है जो की कानो के लिए हानिकारक होता है युवाओं के पास नगर में एक नहीं, दर्जनों बाइक है। इन बाइक से नगर, गली में ठांय-ठांय की आवाज निकालती बाइकों को दौड़ाया जा रहा है। इन युवाओं को परिवहन विभाग व पुलिस का खौफ नहीं है। अब देखना ये दिलचस्प है की कब इन धमाका करने वाले दो पहिये वाहनों पर कार्यवाही होती है l