36 मोबाईल के साथ 6 आरोपी गिरफ्तार
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन देवरिया
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले मे में पुलिस को मोबाइल चोरों को पकड़ने में बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने इनके पास से तीन दर्जन मोबाइल बरामद किए हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों को पुलिस ने न्यायालय में प्रस्तुत किया जहां से न्यायालय ने उन्हें जेल भेज दिया l
खामपार थाने पर तैनात सब इंस्पेक्टर रामलक्ष्मण सिंह हमराहियों के साथ भिंगारी बाजार में भोरे तिराहे के निकट चेकिंग कर रहे थे। तभी मुखबिर ने बताया कि भिंगारी बाजार स्थित शिव मन्दिर से कुछ दूरी पर प्राइमरी स्कूल के पास सुनसान स्थान पर टीन शेड में कुछ संदिग्ध हैं। सूचना पर सक्रिय पुलिस बल और साइबर सेल प्रभारी राहुल सिंह और उनके हमराहियों के साथ पहुंच गए।
घेराबंदी करके पकड़ा दिगम्बर नाम शिव मन्दिर भिंगारी बाजार के पास पहुंचकर पुलिस बल ने देखा कि सुनसान में बना टीन शेड जो प्राइमरी स्कूल के बगल में स्थित है। उसके अन्दर बेठे हुए कुछ लोग, जहां टार्च की रोशनी जल बुझ रही थी। दबे पांव पुलिस बल ने उनको चारों तरफ़ से घेर लिया। पुलिस को देखकर वहां युवक हड़बड़ा गए और भागने लगे। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर
दौड़ाकर पकड़ लिया।
यह आरोपी पकड़े गए पकड़े गए कुल 6 युवकों ने अपना और पता सोनू गुप्ता पुत्र राधा किशन गुप्ता निवासी विलरूआ थाना भोरे गोपालगंज बिहार,हफीजुल खां पुत्र मुकद्दस निवासी मिर्जापुर बादामपाढ़ा ज़िला मुर्शिदाबाद थाना बेलड़गा प.बंगाल, नसीरूल शेख पुत्र इयान नवीशेख निवासी मिर्जापुर मलीक पाड़ा थाना बेलड़गा जिला मुर्शिदाबाद प. बंगाल, अशरूल शेख पुत्र इयाननवी शेख निवासी मिर्जापुर मलीक पाड़ा, नकीरूल इस्लाम पुत्र असारूल शेख निवासी बेगुनवाड़ी नाथन पाडा थाना बेलड़गा जिला मुर्शिदाबाद प. बंगाल, शजरूल शेख पुत्र शाकुब शेख निवासी मिर्जापुर मलीक पाड़ा थाना बेलड़गा जिला मुर्शिदाबाद प. बंगाल बताया।
फेरी के बहाने ले जाते थे मोबाइल सोनू गुप्ता के अलावा अन्य पांचों युवकों ने अपना हालिया पता मलचौर थाना भोरे जिला गोपालगंज बिहार बताया। थानाध्यक्ष खामपार दीपक कुमार ने बताया कि पकड़े गए युवक फेरी लगाकर सोनपापड़ी बेचते थे। मौका मिलते ही मोबाईल उड़ा देते थे। इनके कब्जे से कुल 36 मोबाइल बरामद हुए हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया जहां से न्यायालय ने उन्हें जेल भेज दिया।