मुसहर बस्ती में पहुची स्वास्थ्य विभाग टीम ने किया टीकाकरण
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन देवरिया
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले मे यूपी सरकार के दिशानिर्देशों के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग टीकाकरण को सुदूर बस्तियों में अभियान के तहत पहुचाने में जुट गई है। गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पेंटावैलेंट वैक्सीन से गलाघोटु, कालीखासी, टेटनश, निमोनिया जैसे गंभीर विमारीयो को लेकर अभियान चलाया। उसी क्रम में क्षेत्र के एकला मिश्रोलिया गांव के मुसहर बस्ती मे गया जहा अभिभावको द्वारा सहयोग तो नही किया गया, लेकिन स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बच्चों को जागरूक कर नियमित टिकाकरण के तहत घर घर जा कर टिका लगाया। साथ ही टिकाकरण के बारे मे बताया , जैसे बीसीजी वैक्सीन से कभी टीबी जैसे गंभीर, JE वैक्सीन से मस्तिष्क ज्वर, MMR वैक्सीन से खासरा जैसे पोलियो से कोई बच्चा विकलांग नही होगा, स्वास्थ कर्मियों ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का सपना है की हर मुश्हार बस्ती मे टिकाकरण हो और लोगो को जागरूक करके स्वथ्य रखा जाय इस टीकाकरण में अंजलि प्रजापति, आशा गुड़िया देवी प्रभारी स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी विकास कुमार आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।