Top1 India News

No. 1 News Portal of India

देवरिया कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत एक आज्ञात ब्यक्ति का शव बरामद

1 min read

रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन देवरिया

   देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले के महुआनी चौराहा पर अज्ञात ब्यक्ति का शव बरामद जिसकी उम्र लगभग 26 वर्ष हैं l
जानकारी के मुताबिक देवरिया जिले के महुआनी चौराहे, थाना-कोतवाली जिला देवरिया पर करीब 6 माह से एक अज्ञात ब्यक्ति पर इधर-उधर घूम फिर कर मजदूरी करता था, परंतु नशे का आदी था! आज दिनांक 19.01.23 को समय प्रातः 6:00 बजे उपरोक्त व्यक्ति का शव नाम पता अज्ञात उपरोक्त चौराहा पर रामकिशुन विश्वकर्मा पुत्र स्वर्गीय सीताराम के मकान के सामने पाया गया है l जिसकी शिनाख्त नहीं हो पा रही है!उपरोक्त व्यक्ति का शव 72 घंटे तक मोर्चरी जिला चिकित्सालय देवरिया पर वास्ते शिनाख्त रखा गया है! यदि किसी सज्जन को इस अज्ञात व्यक्ति का नाम पता का पता चले तो निम्न मोबाइल नंबर पर अवगत कराने की कृपा करें l निवेदक -प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली देवरिया जनपद देवरिया मोबाइल नंबर 9454403226, उपनिरीक्षक जितेंद्र बहादुर सिंह थाना कोतवाली देवरिया मोबाइल नंबर 9721962010, दिलीप यादव प्रधान ग्रामसभा पकड़ी बुजुर्ग थाना बरियारपुर जनपद देवरिया मोबाइल नंबर 9792070751 पर संपर्क करें l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright ©2022-2023 Top1 India News | Newsphere by AF themes.
Translate »