मानव से ही दुनिया का सबसे बड़ा धर्म है-श्रीप्रकाश पाल
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन देवरिया
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले मे गरीबो की सेवा ही इंसान को महान बनाता है, और इस सेवा को मै उत्तरोत्तर करता रहूँगा, उक्त बातें सोमवार को समाजसेवी श्रीप्रकाश पाल ने गरीबो व जरूरतमन्दो को कम्बल वितरण करने के दौरान कहा । सोमवार को समाजसेवी व भाजपा नेता श्रीप्रकाश पाल ने सैकड़ों जरूरतमंद लोगों कम्बल वितरित करने का पुनीत कार्य किया गया । ठंड के मौसम में कम्बल पाकर लोगों के चेहरे खिल उठे और हृदय से आशीर्वाद देने का कार्य किये। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आगे उन्होंने कहा कि जनकल्याणकारी सेवाओ के लिए सदैव समर्पित रहूँगा I देश व प्रदेश की भाजपा सरकार भी लोगों के कल्याण के लिए प्रयत्नशीलहै,सरकार ने लोगो के लिए तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं को चलाया है, जिसका लाभ हर तबके के लोगो को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि गरीबों के सहयोगार्थ सरकार और प्रशासन की भी एक सीमा होती है। जब तक जन सरोकार के कार्यक्रमों में आम जनता और समाज की सहभागिता नहीं होगी तब तक गरीबों तक मदद पंहुचाना संभव नहीं हो पायेगा। इसलिये आप सभी अपने अगल-बगल के गरीबों और असहायों की मदद के लिये तहसील मुख्यालय से सम्पर्क करके उन्हें, सरकारी योजनाओं से लाभान्वित कराने का कार्य करे। इस अवसर पर अजय सिंह, गोलू पाल,अख्तर, रत्नेश्वर, गोरख जायसवाल, बाजिलाल,घरभरन पाल,जगदीश पाल, सुखनंदन प्रजापति सहित आदि लोग उपस्थित रहे। जबकि जरूरतमंदों में सुकई, शंकर,पिंटू, महाबीर,शिवप्रसाद, हरिचंद, जयसिंह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहें।