एमएलसी के प्रयासों से मिली सड़क निर्माण की स्वीकृति
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन देवरिया
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले मे विधान परिषद सदस्य डॉ रतन पाल सिंह के प्रयास से देवरिया -कुशीनगर विधान परिषद प्राधिकारी के अंतर्गत रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र में राज्य सड़क निधि
योजनान्तर्गत 394.35 लाख की लागत से कुल 17.80 किमी लम्बी 5 सड़कों की निर्माण हेतु स्वीकृति मिली हैं। जिससे कई सड़को से यात्रा करने वाले ग्रामीणों को राहत मिलेगी। रुद्रपुर नगर में श्री दुग्धेश्वर नाथ मंदिर से खजुहा चौराहा तक कि सड़क के मरम्मत कार्यो की भी इसी योजना अंतर्गत स्वीकृति मिली हैं। जिससे मन्दिर पर आने वाले श्रद्धालुओं को सड़क बनने से दर्शन करना अब सुलभ हो जाएगा।
बताते चले कि तकरीबन 2 वर्षों से मंदिर मार्ग की सड़क गड्ढा युक्त हो चुकी थी और गड्ढा भरे जाने के बाद भी हल्की बरसात में ही सड़कों पर लबालब पानी लग जाता था जगह-जगह सड़कें टूट चुकी थी ऐसे में सड़क स्वीकृति होने के बाद यदि इस समय से निर्माण कार्य हो जाता है तो आने वाले शिवरात्रि मेले में लाखों श्रद्धालुओं को आने जाने की तकलीफ अब दूर हो जाएंगे सड़के स्वीकृति होने पर भाजपा पिछड़ा प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय मंत्री विनोद गुप्ता ने एमएलसी डॉ रतन पाल सिंह को बधाई देते हुए कहा कि श्री सिंह के प्रयासों से सड़के स्वीकृति होने से क्षेत्रीय लोगों को यात्रा में आसानी होगी l