Top1 India News

No. 1 News Portal of India

मोटे अनाज के उत्पादन में भारत नंबर एक- दीपक मिश्रा

1 min read

रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन देवरिया

     देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले मे भाजपा किसान मोर्चा देवरिया द्वारा केंद्र एवं प्रदेश सरकार की किसान कल्याणकारी योजनाओं और मिलेट ईयर 2023 में मोटे अनाज के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिये किसानों के साथ अलाव पर चर्चा कार्यक्रम का आयोजन बरहज विधानसभा के भलुअनी के ठाकुर देवरिया गांव में किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित बरहज विधायक दीपक मिश्रा शाका ने कहा कि भाजपा की केंद्र और प्रदेश की सरकार किसानों के हित के लिये उनके मान-सम्मान को बढ़ाने के लिये और उनकी आय को दुगुनी करने के लिये निरन्तर कल्याणकारी योजनाए चला रही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के नागरिकों को स्वस्थ रखने के लिये और किसानों की आय को बढ़ाने के लिये 2023 में मोटा अनाज के उत्पादकता को बढ़ाने पर जोर दिया है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2023 में यह आह्वान किया है कि मोटा अनाज जन-जन के खाने की थाली में प्रयोग में आये, जिससे कई बीमारियों से बचा जा सकता है।
जिला उपाध्यक्ष भाजपा संजय सिंह ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में मोटा अनाज की मांग अत्यधिक है, इसलिये मोटा अनाज के उत्पादन किसानों की आय भी बढ़ेगी।
जिलाध्यक्ष किसान मोर्चा पवन कुमार मिश्र ने कहा कि अलाव पर चर्चा कार्यक्रम में हम सभी को संकल्प लेना चाहिए कि मोटा अनाज के उत्पादन की दिशा में अपना योगदान देकर और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वस्थ और समृद्ध भारत के संकल्प को पूरा करेंगे।
पूर्व मण्डल अध्यक्ष अष्टभुजा श्रीवास्तव ने उपस्थित लोगों के प्रति आभार प्रकट किया।

कार्यक्रम का संचालन काशीपति शुक्ल ने किया

इस अवसर पर मुख्य रूप से रामजी सिंह,जिला मंत्री नागेन्द्र सिंह, राकेश सिंह, शम्भूनाथ कुशवाहा, गिरिजेश सिंह, सुरेश पाण्डेय, विनोद सिंह, डॉ वाई के तिवारी, दिनेश गुप्ता, भोला शाही, प्रणव दुबे, विजय उपाध्याय, पवन सिंह,जितेंद्र सागर, अखिलेश यादव, अभिषेक गुप्ता, लोरिक यादव सहित सैकड़ों की संख्या में किसान उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright ©2022-2023 Top1 India News | Newsphere by AF themes.
Translate »