स्नातक और सहकारिता दोनों चुनाव में भाजपा जीत का परचम लहरायेगी-सुनील
1 min readरिपोर्ट – सद्दाम हुसैन देवरिया
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले मे भारतीय जनता पार्टी देवरिया के जिले की बैठक आज औरा चौरी कार्यालय पर हुयी।बैठक की शुरुआत वंदेमातरम और पंडित दीनदयाल उपाध्याय व श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्पांजलि से हुआ।बैठक में स्नातक निर्वाचन तथा सहकारिता के चुनाव पर चर्चा हुआ और प्रमुख कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गयी।
बैठक को सम्बोधित करते हुये क्षेत्रीय महामंत्री, जिलाप्रभारी भाजपा सुनील गुप्ता ने कहा कि स्नातक और सहकारिता दोनों ही चुनाव पार्टी के लिये बहुत ही महत्वपूर्ण है।स्नातक चुनाव के मतदाताओं से सतत सम्पर्क होता रहे।प्रचार सामग्री पर्याप्त मात्रा में हर सम्पर्क करने वाले के पास रहे।मतदान से पूर्व मतदाता पर्ची का वितरण समय से हो इसकी योजना अभी से तैयार कर ली जाये।मतदान के दिन मतदाता को बूथ तक ले जाने और वोट डलवाने की विधिवत योजना बनाकर प्रत्येक 20 मतदाता पर एक प्रमुख कार्यकर्ता को लगाया जाये।21 से 23 जनवरी के बीच मतदाता सम्मेलन कराने की योजना पार्टी ने तय किया है।
सहकारिता के चुनाव की तैयारी को लेकर जिलाप्रभारी सुनील गुप्ता ने कहा कि 11 से 30 जनवरी तक सदस्यता होना है,इसमें अधिक से अधिक लोगो को सहकारिता का सदस्य बनाया जाये।इस चुनाव के लिये हर मण्डल पर एक-एक मण्डल संयोजक जल्द बना दिये जायें।
स्नातक और सहकारिता दोनों चुनाव में भाजपा जीत का परचम लहरायेगी।
अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष अंतर्यामी सिंह ने तथा संचालन जिलामहामंत्री प्रमोद शाही ने किया।
बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष गिरीश तिवारी,विधायक डॉ.शलभ मणि त्रिपाठी,विधायक सुरेन्द्र चौरसिया,छठठे लाल निगम,हरिचरन कुशवाहा,महेन्द्र यादव,विजय कुमार दूबे,मारकंडेय शाही,विशम्भर मिश्र,अजय शाही,अजय कुमार दूबे,अरुण कुमार सिंह,राजेश कुमार मिश्र,संतोष त्रिगुणायक,श्रीनिवास मणि,रविन्द्र किशोर कौशल,निर्मला गौतम,रामाज्ञा चौहान,महेश मणि,हेमन्त मिश्र,अम्बिकेश पाण्डेय,तेजबहादुर पाल,रामदास मिश्र,राजन सोनकर,पवन कुमार मिश्र,सुमेश्वर नाथ तिवारी,दिनेश पाण्डेय समेत सभी मण्डल अध्यक्ष,निकायों के प्रभारी, संयोजक व समन्वयक उपस्थित रहें।