सरकारी कार्यालयों पर सवा करोड़ रुपए बिजली बिल का बकाया, भेजी गई नोटिस
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन देवरिया
गरीबों की बिजली काटने वाला विद्युत विभाग कार्यालयों पर मेहरबान
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले के रुद्रपुर मे सरकारी विभागों पर विद्युत विभाग पूरी तरह मेहमान बना हुआ है वही आम जनता के घरेलू उपभोग के विद्युत बकाया पर विभाग के आला अधिकारी पूरी टीम के साथ छापेमारी करके बिजली काट देते हैं। लेकिन करोणों रुपये की बिजली के बकाया पर विभाग बिजली काटने की हिम्मत नही जुटा पाता हैं। बताते चलें कि रुद्रपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इस समय 78 लाख 84 हजार ₹234 का बकाया है वही ग्रामीण क्षेत्र के पीएसीसी केंद्र को मिला करके तकरीबन एक करोड़ रुपए का स्वास्थ्य विभाग ने बिजली जला दिया लेकिन अब तक भुगतान नहीं कर पाया।
वही तहसील कार्यालय पर तकरीबन तीन लाख रुपये का बिजली बिल का बकाया हैं। विकास खंड कार्यालय पर भी लगभग दस लाख से अधिक का बिजली बिल का बकाया है इस संबंध में एसडीओ अवनीश कुमार से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तकरीबन एक करोड़ और तहसील कार्यालय पर भी तीन लाख विकास खंड कार्यालय पर विधुत बकाया है। सभी विभाग को बकाया धनराशि भुगतान के लिए नोटिस थमाया गया है जैसे विभाग के उच्च अधिकारी हमें आदेश देंगे बिजली काटने से भी हम परहेज नहीं करेंगे।
मजे की बात यह है कि राजस्व विभाग दस हजार के बकाया पर अमीन को भेज करके बकाया वसूली के लिए दबाव तो बना देता है लेकिन अपने कार्यालय के बकाया देने से कन्नी काट लेता है। मजे की बात यह हैं कि उपभोक्ताओं को दस हजार के बकाये धनराशि पर सीढ़ी लगाकर बिजली काटने वाला विद्युत विभाग आखिर इन कार्यालयों से विद्युत बकाया की भुगतान कराता हैं और कब बिजली काटता है यह समय बताएगा।