खेत में अजगर को देखते ही उमड़ा जनसैलाब
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन देवरिया
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिला के भागलपुर विकासखंड के सलेमपुर थाना अंतर्गत ग्राम- माथापार में वनपाल सिंह के खेत में आज दोपहर में अजगर दिखाई दिया। अजगर को देखते ही पूरे गांव में शोर मच गया और धीरे- धीरे भीड़ इकट्ठा होने लगा।
गांव के लोगों ने अजगर को बहुत ही मुश्किल से पकड़ा और उसको बोरे में बांधकर रखा। 112 पे कॉल करके सूचना दिया। सूचना देने के कुछ देर बाद पुलिस और वन- विभाग पहुंचे।
गांव के लोगों ने वन विभाग के लोगों को बोरा दे दिया। जिसमें मुख्य रुप से- रामनिवास यादव, मंगेश कुशवाहा, खिलाड़ी प्रसाद, रोमान , मनीष, छोटे , धनंजय, संजय, रामाकांत गोंड, शिवम यादव, रोहित यादव, रविंदर यादव, सुरेंद्र यादव, गुंजन यादव, शिखा यादव, सुभावती देवी, कमलावती देवी, इत्यादि लोग थे।