देवरिया में भीम आर्मी और आसपा ने किया प्रर्दशन
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन देवरिया
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले में आजाद समाज पार्टी और भीम आर्मी ने
जिलाधिकारी कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा ओबीसी आरक्षण को समाप्त करने की साजिश का आरोप लगाते हुए राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन दिया।
आजाद समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष अनिल कुमार और भीम आर्मी जिलाध्यक्ष संदीप कुमार के नेतृत्व में शनिवार को जिलाधिकारी कार्यालय के सामने प्रर्दशन कर रहे कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि भाजपा सरकार जब जब सत्ता में आती है पिछड़े दलितों के अधिकारों को छीनने का कुचक्र रचती है। हाईकोर्ट ने निर्णय में कहा कि बिना ट्रिपल टेस्ट के ओबीसी आरक्षण नहीं दिया जा सकता। जबकि 31 जनवरी को ही निकायों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है। ऐसे में भाजपा सरकार राज्य में पिछड़ों के
संविधान प्रदत्त अधिकारों साजिश कर छीन रही है।
जातिगत जनगणना कराए जाने की मांग
भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष संदीप कुमार ने कहा कि सरकार जातिगत जनगणना कराए ताकि सरकारी सेवाओं और चुनावों
में पिछड़े और दलित वर्ग की उचित हिस्सेदारी हो सके और समाजिक न्याय स्थापित हो। बाबा साहब का भी यही सपना था। बिना समाजिक न्याय के समाज में परस्पर बंधुत्व की अवधारणा रूप नहीं ले सकेगी।
सदर उप जिलाधिकारी ने लिया ज्ञापन
आजाद समाज पार्टी और भीम आर्मी द्वारा राष्ट्रपति को संबोधित मांग पत्र को उप जिलाधिकारी सौरभ सिंह ने लिया ।
ये रहे मौजूद 👇
आजाद समाज पार्टी जिलाध्यक्ष अनिल कुमार, हरेंद्र, विंध्याचल प्रसाद, संदीप कुमार समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।