बैनामा की भूमि पर अवैध कब्जे को लेकर पूर्व न.०पं० अध्यक्ष प्रत्याशी ने दिया एसडीएम को पत्र
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन देवरिया
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले के रुद्रपुर नगर पंचायत की पूर्व अध्यक्ष प्रत्यासी बच्ची देवी पटेल ने भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत को लेकर उपजिलाधिकारी ध्रुब कुमार शुक्ल को पत्रक दिया दोपहर बाद तक तहसील परिसर में ही धरने पर बैठी रही। शिकायती पत्र में बताया कि मल्लाह टोली वार्ड की निवासिनी हूं हमने 2019 में बेनामा की भूमि ली हैं भूमि पर अवैध रूप से कुछ लोगों द्वारा कब्जा किया जा रहा है इस संबंध में नायब तहसीलदार रुद्रपुर न्यायालय में वाद दाखिल है जो विचाराधीन है जिस पर कुछ लोग द्वारा अवैध रूप से स्थानीय पुलिस की मिलीभगत से कब्जा किया जा रहा है इसको रोका जाए। इस संबंध में जिलाधिकारी ध्रुव कुमार शुक्ला ने बताया कि महिला की शिकायत पर न्याय संगत कार्रवाई की जाएगी l