अटल जी ने जीवन प्रयत्न अपनी व्यक्तिगत ईमानदारी और सत्य निष्ठा को महत्व दिया-जयनाथ कुशवाहा गुड्डन
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन देवरिया
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले मे पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी सलेमपुर द्वारा मण्डल के प्रत्येक बूथों पर उनके चित्र पर कार्यकर्ताओं द्वारा पुष्पांजलि कर श्रद्धासुमन अर्पित की गई। इस अवसर पर समता निवास पर उनका जन्मदिन मनाया गया।
भाजपा नेता जयनाथ कुशवाहा गुड्डन ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते अटल जी के जीवन पर विस्तार से चर्चा किया।संगोष्ठी को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अटलजी एक संवेदनशील हृदय व मां भारती के सच्चे सेवक होने के साथ-साथ एक ऐसे नेता थे जिन्होंने जीवन प्रयत्न अपनी व्यक्तिगत ईमानदारी और सत्य निष्ठा को महत्व दिया। विराट व्यक्तित्व के धनी युग पुरुष अटल बिहारी बाजपेयी कुशल संगठन कर्ता व विपक्षियों में भी लोकप्रिय राजनेता होने के साथ ही साथ हिंदी एवं ब्रज भाषा के उत्कृष्ट कवि भी थे।
मण्डल अध्यक्ष कन्हैया लाल जायसवाल ने कहा कि
अपने प्रधानमंत्रित्व काल में अटल जी ने देश के अंदर प्रगति के अनेक आयाम छुए और उनकी सरकार ने गरीबों, किसानों, मजदूरों एवम समाज के अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्तियों के लिए अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं लागू की।
ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अमरेश सिंह बबलू ने केक काटकर उनका जन्मदिन मनाया।
उक्त अवसर पर जिलामंत्री अभिषेक जायसवाल, मीडिया प्रभारी अजय दूबे वत्स,राजेश सिंह मंटू,धनन्जय चतुर्वेदी,अशोक तिवारी,बृजेश धर दूबे,अनूप उपाध्याय, अनूप मिश्रा
तहसील वार्ड में रामदास मिश्र,रविशंकर मिश्र,विनय पाण्डेय,बृजेश उपाध्याय आदि मौजूद रहे।