अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 62 वें प्रान्त अधिवेशन का हुआ शुभारंभ
1 min read
रिपोर्ट – सद्दाम हुसैन देवरिया
प्रान्त अधिवेशन के उद्घाटन कार्यक्रम में उपस्थित रहे उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक
देवरिया: (उ0प्र0) देवरिया जिले मे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गोरक्ष प्रान्त के 62 वे प्रांत अधिवेशन का शुभारंभ सेंट्रल एकेडमी स्कूल सोन्दा देवरिया में हुआ।
उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांत अधिवेशन में आकर मुझे गौरव की अनुभूति हो रही है।विद्यार्थी परिषद के पास आज इतनी बडी युवाओं की फौज है जो देश के विरुद्ध उठने वाली सभी ताकतों का फन कुचल सकता हैं।
एबिभीपी स्थापना काल से ही छात्र हित व समाज हित मे निरंतर कार्य करता है। आज भारत के प्रति सम्पूर्ण विश्व का नजरिया बदल चुका हैं। सम्पूर्ण विश्व आशा भरी निगाहों से भारत की तरफ देख रहा हैं। जिस मुद्दों को लेकर विद्यार्थी परिषद की स्थापना हुयी,वह सपना आज साकार हो रहा हैं। विद्यार्थी परिषद ने
तमाम चुनौतियों का सामना करते हुए समाज में कार्य किया हैं। आज संघर्ष का नही बल्कि सुशासन के लिये युवाओं की क्या भूमिका हो सकती है हमें यह सुनिश्चित करना होगा।
उन्होंने कहा की आज विद्यार्थी परिषद का अधिवेशन देखकर मुझे अपने छात्र राजनीति और छात्र जीवन की बाते याद आ रही हैं।
विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय संगठन मंत्री अशीष चौहान ने कहा कि महर्षि देवरहा बाबा की पुण्य धरा पर आयोजित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद
गोरक्ष प्रान्त के 62 वे प्रान्त अधिवेशन के स्थान और समय दोनों रूप में अत्यंत महत्वपूर्ण है।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की स्थापना राष्ट्र पुनः निर्माण के सपने को साकार करने के उद्देश्य से हुआ। राष्ट्र पुनः निर्माण में युवाओं की प्रत्यक्ष भूमिका हैं।अपने स्थापना काल से ही विद्यार्थी परिषद ने छात्र हित और राष्ट्र हित से जुडे प्रश्नों को प्रमुखता से उठाया है और देश व्यापी अंदोलनों का नेतृत्व किया है। दलगत राजनीति से परे समस्याओं के अपेक्षित समाधान हेतु परिषद द्वारा व्यापक पहल भी किया गया है। इसी के फलस्वरूप परिषद की गतिविधियां की निरंतर, क्रमबद्ध सार्थक सिद्ध हुयी हैं। भारत को आजादी दिलाने में देश के नौजवानों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।भारत के भविष्य का निर्धारण युवाओं पर निर्भर करता हैं।
विद्यार्थी परिषद गोरक्ष प्रांत अध्यक्ष प्रो. सुषमा पांडेय ने कहा की आज बडे ही सौभाग्य का दिन है क्योंकि ज्ञान, अध्यात्म, तप त्याग और तपस्या की
पवन भूमि देवरिया में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 62 वां प्रान्त अधिवेशन का अयोजन किया गया है।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद व्यक्ति निर्माण की कार्यशाला हैं।विद्यार्थी परिषद का कार्यकर्ता पूरे धौर्य और निष्ठा के साथ समाज में अपना सर्वस्व समर्पित कर देता है।
इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रो. पूनम सिंह, राष्ट्रीय कार्यकारिणी की विशेष आमंत्रित सदस्य प्रो० उमा श्रीवास्तव,पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र के क्षेत्रीय संगठन मंत्री घनश्याम शाही,निवर्तमान प्रांत संगठन मंत्री आनंद गौरव, प्रान्त मंत्री सौरभ गौड,केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य समेत तमाम लोग उपस्थित रहे।